जालोर. हिन्दू सेवा समिति जालोर के तत्वावधान में पुरूषोत्तम मास में जालोर नगर के मन्दिरों के दर्शन एवं नगर की भव्य परिक्रमा के बैनर व पोस्टर का विमोचन श्रीजलंधरनाथ अखाड़ा व सिरे मन्दिर धाम के मठाधीश गंगानाथ महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।समिति के अम्बालाल व्यास ने बताया कि श्रीजलंधरनाथजी अखाड़ा व सिरे मन्दिर धाम के मठाधीश गंगानाथ महाराज ने रविवार को सिरे मन्दिर धाम पर हिन्दू सेवा समिति के तत्वावधान में पुरूषोत्तम मास में 13वीं जालोर नगर के मन्दिरों के दर्शन एवं नगर परिक्रमा के बेनर व पोस्टर का विमोचन किया।
व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में आनन्दनाथ महाराज, मीठालाल दर्जी, पारस परमार, मदनलाल माली, भीमाराम प्रजापत, मनीष गुप्ता, आलोक सोनी, शंकरलाल माली, देवेंद्र शर्मा, हीरालाल कंसारा, मीठालाल सोनी व हुक्मीचंद सोलंकी सहित बड़ी तादाद में समिति सदस्य उपस्थित थे। पीर गंगानाथ महाराज ने कहा कि पुरुषोत्तम मास में भगवान के कीर्तन मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होते है, उन्होंने सनातन धर्म प्रेमियों से इस परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया।