- माही के पानी को लेकर जनजागरण अभियान की शुरुआत की
जालोर. लम्बे समय से संघर्षरत राजस्थान किसान संघर्ष समिति ने जनजागरण अभियान की शुरुआत जालौर जिले के पड़ोसी विधानसभा सिवाना से की। समिति के संयोजक विक्रमसिंह पूनासा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में सिंचाई व पेयजल के लिए माही बेसिन जल को लेकर मुख्यमंत्री बजट घोषणा में डब्ल्यूआरसीपी के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा कर कमेटी बनाई है। इस प्रोजेक्ट के लिए हमारा संगठन अब गांव गांव जाकर जनता को जागरुक करेंगे व इस प्रोजेक्ट को लेकर चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा। जो इस मुद्दे पर जनता के बीच आएगा उसी का गांवों में स्वागत होगा।
समिति के सह संयोजक केशरसिंह राठौड़ ने बताया कि पेयजल व सिंचाई के लिए माही जल उपलब्ध करवाने के लिए हमने सड़क से लेकर संसद, न्यायालय से लेकर विधानसभा तक लगातार संघर्ष किया है। इसको लेकर अब गांव गांव जाकर किसानों को जागृत कर रहे है ताकि आने वाले चुनावों का मुख्य मुद्दा माही का पानी हो। जनजागरण अभियान के तहत हम ग्राम पंचायत देवबंदी,लूदराड़ा,कुसीप,डाबली,राखी, पिपलून गांवों में जनसम्पर्क किया है। इस दौरान संयोजक विक्रम सिंह पूनासा माही बजाज परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारियां दे रहे है व आमजनता को इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह कर रहे है।