जालोर. जवाई बांध का आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों से जवाई बांध की संपूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी ने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को जवाई बांध की प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवम् बांध के भराव क्षमता तथा बांध के टेक्निकल रूप से कंट्रोल सिस्टम की संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया एवम् विधायक राजपुरोहित ने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जवाई बांध में 54.20 फिट पानी भरा हुआ है, अभी सेई बांध से आवक शुरू है और बारिश की सीजन अभी बाकी है समय रहते हुए जवाई के गेट खोले जाने को आवश्यक समझे। जिससे जवाई के बहाव क्षेत्र में आने वाला सुमेरपुर, आहोर, जालौर जिले को भारी भरकम नुकसान न पहुंचे। उसे ध्यान में रखते हुए जवाई बांध का पानी की आवक अभी भी जारी है तथा समय से पहले गेट को खोला जाए। जिससे किसानों को फायदा और जनधन की हानि ना हो और खुशहाली बनी रहे।
उन्होंने कहा कि भराव क्षमता से ऊपर आने से पूर्व आवश्यकता अनुसार पानी छोड़े जाने को लेकर उच्च अधिकारियो से बात की। इस दौरान किसान नेता एवम् भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुंबा, कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी, शांतिलाल सुथार, जेठुसिंह मांगलिया, रामसिंह पांचोटा, शेरसिंह अगवरी, शैतानसिंह आकोरापादर, भंवरलाल माली, भगवतसिंह , सुरेंद्रसिंह बालोत, कपूराराम, मांगीलाल देवासी, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।