जालोर. जिले के आहोर उपखण्ड क्षेत्र के चूंडा ग्राम पंचायत के किशनगढ़ की सीनियर स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किशनगढ़ में सीनियर स्कूल में केवल चार शिक्षकों का ही स्टाफ है, जबकि यहां करीब चार सौ विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिसमें से अधिकांश तो बालिकाएं है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल अच्छा है, लेकिन शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थी परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने सात दिनों में शिक्षकों की पूर्ति नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, तीनों व्याख्याताओं के पद रिक्त है। इसी वरिष्ठ अध्यापकों के छह पदों में से केवल एक कार्यरत है। अध्यापक के चार में से तीन कार्यरत है। केवल चार शिक्षकों के भरोसे सीनियर स्कूल संचालित हो रहा है। इससे बच्चों के अध्ययन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान थानाराम चौधरी, नेनाराम चौधरी, हेमाराम चौधरी, रूपाराम चौधरी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।