DDT News
जालोरराजनीति

मणिपुर घटना को लेकर जालोर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जालोर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की ओर से बुधवार सुबह 11.00 बजे केंद्र की भाजपा सरकार की महिला विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश सचिव एवम जिला सहप्रभारी हरीश परिहार के मुख्य आतिथ्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में “सोनगरा बालोद्यान”सूरज पोल के पास जालोर से कलेक्ट्रेट तक विरोध स्वरूप “पैदल मार्च” निकालकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को सौंपा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन सोनगरा बालोद्यान एकत्रित हुए तथा वहाँ से नारेबाजी करते हुए हॉस्पिटल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट जालोर के बाहर पहुंचे कांग्रेसजन ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाही करने की मांग की। कांग्रेसजन ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर जालोर को सौंपकर केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव हरीश परिहार ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों,अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में भाजपा की डबल इंजन सरकार विफल रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर की विभत्स घटनाओं पर अभी तक मौन धारण कर बैठे है।भाजपा की कथनी एवम करनी में फर्क अब आमजनता समझ चुकी है।

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि पिछले 2 माह से अधिक समय से मणिपुर प्रदेश में जातीय हिंसा में असख्य लोग अपना जीवन एवम संपत्ति गंवा चुके है। प्रदेश एवम केंद्र की भाजपा सरकार की हठधर्मिता के कारण मणिपुर प्रदेश में आदिवासी महिला एवम अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार हो रहे है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले रोज उजागर हो रहे है किंतु देश के प्रधानमंत्री मूक दर्शक बने बैठे है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नैन सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल,जुल्फिकार अली भुट्टो,पीसीसी सदस्य उम सिंह राठौड़, जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत, सोमभाई सरगरा, भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा,संध्या चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा,आम सिंह परिहार, ममता जैन, जिला सचिव सरोज चौधरी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मीणा, पूर्व ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष लाल सिंह धानपुर, कालूराम मेघवाल, मांगीलाल चौधरी, खीमाराम चौधरी, पन्ने सिंह पोसाना, दीपाराम मेघवाल, पार्षद राजेन्द्र सोलंकी, पार्षद अफ़रोज़ा बानो, मनोनीत पार्षद भारत सुथार,अनिल पंडत,कार्तिक दवे,शीला चौधरी,भरत सिंह राजपुरोहित,सुष्मिता गर्ग,पीर सिंह मालपुरा,शंकर अग्रवाल,मांगीलाल गर्ग,नारायण सोलंकी,महेंद्र सोनगरा,बंशीलाल माली,बस्तिमल चौहान, ललित कुमार चौधरी,इंद्र सिंह दहिया,पृथ्वी सिंह भाटी,कृष्ण कुमार मेघवाल,सुमेरमल जीनगर,जुबेदा नागोरी,उम्मेद सिंह चारण,जोगाराम सरगरा,रूपाराम आकोली,पुखराज माली,नरेंद्र मेघवाल,वागाराम परमार,कमल सिंह निम्बलना,जोगाराम मीणा,दिनेश कुमार साकरणा,अशोक मेघवाल, सुरेश नाथ,अमीन नागोरी सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों में हुआ बैठकों का आयोजन

ddtnews

शराब कारोबार में जीवन खपाने वाले राजाराम मील बोले- हुनमान ने युवाओं को नशेड़ी बनाया, प्रदेश को बर्बाद करने वाले गहलोत के बेटे को हराओ

ddtnews

कांग्रेस के हरजी मंडल की कार्यकारिणी गठित, लुकड़ को बनाया संगठन महामंत्री

ddtnews

”नकली” पत्रकार के बाद अब अनुपयोगी भाषाई अखबार की फर्जी खबर से बदनाम हो रही जालोर की पत्रकारिता

ddtnews

गांधी व पटेल के आदर्शों को अपनाने का किया आव्हान

ddtnews

जालोर कलेक्टर निशान्त जैन को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, डीयू से हिंदी में की पीएचडी

ddtnews

Leave a Comment