DDT News
जालोरराजनीति

भ्रष्टाचारी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगी जनता – ओटाराम देवासी

जालोर. प्रदेश भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की। ओटाराम देवासी ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत पूरे जिले भर में मंडल स्तर पर तथा तहसील से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं। प्रदेश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है। प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार बढ़ा है, दलित आदिवासी लोगों का स्वाभिमान लुटता जा रहा है जिस प्रकार से प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पेपर लीक से युवा परेशान हो रहे हैं। किसानों की हालत बदहाल हो रही है। बहन बेटियों का अपमान हो रहा है।

विज्ञापन

इस प्रकार प्रदेश में जन कल्याणकारी योजना व विकास योजनाएं रुकी हुई है। जनता ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी। साथ ही उन्होंने 1 अगस्त को जयपुर में आयोजित विशाल मार्च में भाग लेने के लिए सभी से निवेदन किया। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की राजनीति में लाल डायरी की चर्चा हो रही है, जनता सरकार से जवाब मांग रही है कि सरकार प्रदेश में क्या कर रही है। केवल और केवल भ्रष्टाचार तुष्टिकरण जैसी राजनीति कर रही है। उन्हीं के नेता के द्वारा विरोध करने पर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार के काले कारनामे जनता के सामने ना आए इसलिए सरकार अभी तक शांत है कोई उचित कदम नहीं उठा रही है।साथ ही 1 अगस्त को जयपुर चलो का नारा दिया। इस दौरान भाजपा जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी, जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह, नगर महामंत्री दिनेश महावर, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन दीप सिंह, जिला सोशल मीडिया संयोजक चंद्रकांत सुंदेशा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी, जिलामंत्री भूरसिंह, संजय बोराणा, चतराराम गहलोत, अशोक सुंदेशा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Advertisement

Related posts

उपखण्ड स्तर पर नियमित सुनवाई कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करें- कलक्टर

ddtnews

कीर्ति स्तंभ के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अयोध्या नगरी में भगवान अभिनंदन स्वामि ने ली दीक्षा, हजारों लोग रहे मौजूद

ddtnews

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक : 793 गांवों के 3 लाख 81 हजार 5 घरों में नल कनेक्शन का कार्य प्रगति पर

ddtnews

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग को लेकर वकीलों ने जालोर में ज्ञापन सौंपा

ddtnews

पाली संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद व पुलिस थाना कोतवाली जालोर का किया निरीक्षण

ddtnews

राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी राठौड़ ने जालोर में की रायशुमारी

ddtnews

Leave a Comment