DDT News
जालोरराजनीति

भ्रष्टाचारी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगी जनता – ओटाराम देवासी

जालोर. प्रदेश भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की। ओटाराम देवासी ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत पूरे जिले भर में मंडल स्तर पर तथा तहसील से लेकर जिला स्तर तक सभी कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं। प्रदेश की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल है। प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार बढ़ा है, दलित आदिवासी लोगों का स्वाभिमान लुटता जा रहा है जिस प्रकार से प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पेपर लीक से युवा परेशान हो रहे हैं। किसानों की हालत बदहाल हो रही है। बहन बेटियों का अपमान हो रहा है।

विज्ञापन

इस प्रकार प्रदेश में जन कल्याणकारी योजना व विकास योजनाएं रुकी हुई है। जनता ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी। साथ ही उन्होंने 1 अगस्त को जयपुर में आयोजित विशाल मार्च में भाग लेने के लिए सभी से निवेदन किया। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की राजनीति में लाल डायरी की चर्चा हो रही है, जनता सरकार से जवाब मांग रही है कि सरकार प्रदेश में क्या कर रही है। केवल और केवल भ्रष्टाचार तुष्टिकरण जैसी राजनीति कर रही है। उन्हीं के नेता के द्वारा विरोध करने पर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाता है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार के काले कारनामे जनता के सामने ना आए इसलिए सरकार अभी तक शांत है कोई उचित कदम नहीं उठा रही है।साथ ही 1 अगस्त को जयपुर चलो का नारा दिया। इस दौरान भाजपा जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी, जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह, नगर महामंत्री दिनेश महावर, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन दीप सिंह, जिला सोशल मीडिया संयोजक चंद्रकांत सुंदेशा, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी, जिलामंत्री भूरसिंह, संजय बोराणा, चतराराम गहलोत, अशोक सुंदेशा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Advertisement

Related posts

जिला उपाध्यक्ष लालसिंह धानपुर की कांग्रेस को चेतावनी, बोले- मुझे दो या उमसिंह को टिकट दे दो, लेकिन किसी बाहरी को टिकट दिया तो मैं निर्दलीय लड़ूंगा

ddtnews

बागरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, बड़ी संख्या में शामिल हुए धर्म प्रेमी

ddtnews

एक छत के नीचे सभी कंपनियां दोपहिया वाहनों की सेवा कर सकेंगी, निखिल ऑटो सर्विस सेंटर शुरू

ddtnews

ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन, विश्नोई अध्यक्ष व सांखला महासचिव निर्वाचित

ddtnews

जालोर के सिनेमाघर में दिखाई जाएगी ब्रह्माकुमारीज पर बनी फ़िल्म ‘दी लाइट्’

ddtnews

जालोर : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिलेभर में की सजावट, मंदिरों में हुई विशेष रोशनी

ddtnews

Leave a Comment