जालोर. शिवसेना (यूबीटी) पार्टी ने फेरबदल करते हुए जालोर नगर प्रमुख पद पर गोपाल सुंदेशा को नियुक्त किया है। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि शिवसेना द्वारा गोपाल सुन्देशा को जालोर नगर प्रमुख व कैलाश वैष्णव को जिला उप मीडिया प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया।
वर्तमान में शिवसेना जालोर ऑन स्पोट न्याय अभियान के अन्तर्गत शिवसेना पार्टी पीड़ित व कमजोर वर्ग के लोगों के सरकारी कार्यालयों में रुके हुए कार्य जिस प्रकार करवा रही है, उससे प्रभावित होकर गोपाल सुन्देशा ने शिवसेना ज्वॉइन की है। पार्टी के कार्य को देख प्रभावित होकर शिवसेना पार्टी के कार्यालय में आकर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।
Advertisement