DDT News
जालोरराजनीति

गहलोत सरकार में बिजली समस्या को लेकर गिड़गिड़ा रहे कांग्रेसी… इधर, लघु उद्योग भारती के बैनर तले ज्ञापन देने आए ग्रेनाइट उद्यमियों को कलेक्टर ने फटकारा

  • कलेक्टर को ज्ञापन देने आए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा, लोग एसई के पास जाते हैं तो वो कहते हैं मैं तुम्हारे लिए थोड़े बैठा हूं…
  • उपभोक्ताओं को सामग्री उपलब्ध कराने कलेक्टर से की वार्ता

जालोर. बिजली की दरों व समस्याओं को लेकर आमजन परेशान है। विपक्षी पार्टियों के साथ साथ अब तो कांग्रेसी भी मुखर होने लगे है। गुरुवार को काँग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर निशान्त जैन को ज्ञापन देकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (एसई) की शिकायत की। वहीं दूसरी ओर लघु उद्योग भारती के बैनर तले ज्ञापन देने आए ग्रेनाइट उद्यमियों को जिला कलेक्टर की फटकार झेलनी पड़ी।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसई पर लगाए आरोप

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिला कलेक्टर निशांत जैन को ज्ञापन सौंपकर बिजली विभाग की ओर से मीटर, केबल, तार, खम्भे, ट्रांसफार्मर सहित सामग्री उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए वार्ता कर सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल के नेतृत्व में 16 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि आहोर विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं को समय पर मीटर, केबल, तार, खंबे व ट्रांसफार्मर सहित सामग्री के लिए कई चक्कर लगाने के बावजूद अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता, इतना ही नहीं ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने तो यहां तक कहा कि जब उपभोक्ता विद्युत संबंधित सामग्री के लिए जेईएन के पास जाते हैं तो एईएन के पास जाने का जवाब मिलता है और एईएन के पास जाने पर एक्सईएन के पास और एक्सईएन एसई के पास जाने का कहते हैं, ऐसे में उपभोक्ता को अंतिम पायदान एसई से जवाब मिलता है कि जेईएन और एईएन के पास जाओ मेरे पास क्यों आए हो, मैं तुम्हारे लिए थोड़े ही बैठा हूं। ऐसे में किसान किसके पास जाए?

Advertisement
विज्ञापन

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में बताया कि यह है डिस्कॉम का हाल, उन्होंने लिखा कि बिजली की आपूर्ति सही नहीं है जिससे पेयजल की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस दौरान नगर कांग्रेस जालोर के अध्यक्ष ज़ुल्फ़ीकार अली भुट्टो, आहोर उप प्रधान अमृतलाल प्रजापत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बस्तीमल चौहान, आहोर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समीर पठान, भाद्राजून ब्लॉक युवा अध्यक्ष विक्रम पटेल, ब्लॉक महामंत्री चन्दन रावल, प्रवक्ता कुपाराम मेघवाल, यूसुफ़खा पठान, भंवरसिंह राजपुरोहित, खसाराम चौधरी, युवा महामंत्री गोपाल देवासी, प्रकाश पटेल, पदमाराम चौधरी, युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आमसिह परिहार, ज़ुहारसिंह भोमिया गूड़ारामा मौजूद थे।

इधर, ज्ञापन के दौरान हंगामा किया तो गुस्साए कलेक्टर

प्रदेशभर में गुरुवार को भाजपा से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के बैनर तले जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जालोर में लघु उद्योग भारती के बैनर तले ग्रेनाइट उद्यमी प्रदर्शन करने पहुंचे। उद्यमियों ने सुबह डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता ( एसई ) कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। वहां कोई भी अधिकारी उद्यमियों से मिलने नहीं पहुंचा। जिसके घण्टेभर बाद उद्यमी डिस्कॉम कार्यालय के भीतर चले गए, वहां प्रदर्शन किया, लेकिन यहां भी अधीक्षण अभियंता कुर्सी पर नहीं मिले। बाद में करीब 1 बजे ग्रेनाइट उद्यमी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने गेट के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर वीसी में थे, उद्यमियों को कुछ देर इंतजार का कहा गया, लेकिन उद्यमी ज्ञापन देने के लिए दूसरे कक्ष की ओर जाने लगे। तब तक कलेक्टर स्वयं कक्ष में आ गए। कलेक्टर ने तीन जनों के प्रतिनिधि मंडल को अंदर प्रवेश के लिए बुलाया, लेकिन उद्यमी ज्यादा संख्या में जाने को उतावले हो रहे थे। फिर 6-7 जने अंदर ज्ञापन देने पहुंचे। कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आप उद्यमी हो, समझदार हो। इस प्रकार से हंगामा खड़ा करोगे तो मैं भी केवल पत्र को फॉरवर्ड करने का ही काम कर पाऊंगा। कलेक्टर भी नाराजगी जताते हुए लंच के लिए निकल गए। उद्यमियों ने कहा कि सरकार बिजली पर कई प्रकार के सरचार्ज लगाकर उद्यमियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ रही है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Related posts

रेलवे भर्ती दौड़ का आधा पड़ाव पूरा, 19 को होगी महिलाओं की दौड़

ddtnews

आपदा बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

ddtnews

रोटरी क्लब आहोर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

ddtnews

कोटा में कोचिंग कर रहे झाब के छात्र ने दे दी अपनी जान

ddtnews

सब नेशनल सर्टिफिकेट: केन्द्रीय दल ने किया एसएनसी सर्वे का अवलोकन

ddtnews

जालोर भाजपा ने की बूथ लेवल बैठक कर को-ऑपरेटिव चुनावों की बनाई योजना

ddtnews

Leave a Comment