जालोर. अपने हाथ में लगी चोट का इलाज कराने आया खानपुर निवासी भीखाराम का शहर के सामान्य अस्पताल में गुरुवार को पर्ची काउंटर पर किसी ने जेब से पैसे उड़ा लिए। इससे पहले भीखाराम को भनक लगती चोर वहां से भाग गया। भीखाराम ने इसकी सूचना अस्पताल में दी तो अस्पताल कर्मचारियों ने सीसीटीवी और आसपास देखा, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर भीखाराम ने जालोर कोतवाली में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने पुत्र के साथ जालोर के अस्पताल में हाथ में लगी चोट को लेकर डॉक्टर के पास आया था, इस पर वह पर्ची कटवाने पर्ची काउंटर पर गया। जैसे ही उसने पर्ची के लिए जेब से पैसे निकाले तो किसी ने उनकी जेब में हाथ डालकर जेब में रखे 22 हजार रुपये ले लिए। भीखाराम ने बताया कि वो अपने बच्ची के इलाज के लिए ये रुपए लाया, जिसके पथरी है और उसका इलाज चल रहा है। अब डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन करवाना है। इसके लिए यह रुपए लाया था। इधर, कोतवाली पुलिस का कहना है इस संबंध में एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले में जांच कर रहे हैं।
इनका कहना …
जिला अस्पताल में गुरुवार को एक वृद्ध के रुपए निकालने की जानकारी पर अस्पताल के कैमरे चेक करवाए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वही भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके प्रयास भी हम करेंगे।
– पूनम टांक, पीएमओ जालोर