जालोर. कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के विचलित होकर जान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बार जालोर जिले के एक युवक ने अपनी जान दे दी है।
कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र जालोर जिले के झाब निवासी पुष्पेन्द्रसिंह ने अपनी जान दे दी। हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार सांचौर उपखंड क्षेत्र के झाब निबसी पुष्पेन्द्र सिंहः पुत्र नरपत सिंह कोटा में कोचिंग कर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। पुष्पेंद्र इसी वर्ष अध्ययन के लिए कोटा गया था। रिश्तेदारों से मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह भर पहले ही वह कोटा गया था, उसके सपने बड़े थे, वह जिद्द करके कोचिंग के लिए गया था, ताकि कुछ बड़ा बन सके, लेकिन सप्ताह भर बाद आई इस खबर ने परिवार को झकझोर दिया है। परिवारजन खुद स्तब्ध है कि ऐसी कोई समस्या भी नहीं बताई कि जान देने की नौबत आ जाए, लेकिन इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है।