पाली. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश सचिव डिंपल कंवर राठौड़ घाणेराव के प्रदेश सचिव बनने के बाद प्रथम बार रोहट आगमन पर रोहट में युवाओं ने माला व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रदेश सचिव राठौड़ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को अवगत कराने की पहल करनी होगी।
इस दौरान पाली नगर परिषद पार्षद ओमा चौधरी, युथ कांग्रेस के जिला महासचिव प्रकाश भाखर, युवा समाज सेवी कालु बिश्नोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव धनराज लोहार, सेवादल कांग्रेस के सचिव मोहनलाल पंवार निम्बली,कांग्रेस युवा नेता नेमाराम बजाड़, सिकंदर खान, कैलाश बिश्नोई, इत्यादि जने मौजूद रहे।
Advertisement