DDT News
जालोर

ओलम्पिक खेलों के मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था का मुख्यालय पर भव्य स्वागत

जालोर. जिला मुख्यालय के शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में ओलम्पिक खेलों की मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था का जिला कलक्टर निशांत जैन के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।

जिला कलक्टर निशांत जैन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओलम्पिक खेल सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का सुअवसर दे रहा है, इनमें सभी पूरे उत्साह एवं मनोयोग के साथ भागीदारी निभाएं। उन्होंने गत वर्ष हुए सफल आयोजन की बात कहते हुए इस बार भी श्रेष्ठतम खेल प्रर्दशन कर खेलने की बात कही।

Advertisement
विज्ञापन

चेतना कला जत्था के नितेश वर्मा, हिमांशु, रोशन शकोरिया व स्वरूप राजपुरोहित द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं की लघु नाटिकाओं के माध्यम से रोचक तरीके से जानकारी देते हुए उपस्थित खिलाड़ियों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलो की उपयोगिता एवं महत्ता के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना व अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट वितरण योजना इत्यादि को नाटक के द्वारा प्रर्दशित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

समारोह में उपखण्ड अधिकारी दौलताराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम, विकास अधिकारी दिनेश कुमार गहलोत, जिला क्रीड़ा परिषद की सदस्य सरोज चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश खोरवाल व किस्तुराराम बामनिया सहित अधिकारी-कार्मिक, खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement

रथ को दिखाई हरी झंडी, 1200 खिलाड़ियों ने किया स्वागत

जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि मशाल यात्रा रथ एवं कला जत्था समारोह में जिले के अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों ने मशाल को जिला कलक्टर को सुपर्द करते हुए जिले में ओलम्पिक खेलो का स्वागत किया। समारोह में राजकीय व निजी विद्यालयों के करीब 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर महोदय ने जालोर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मशाल रथ का जिले के सभी 10 ब्लॉक में स्वागत किया गया। समारोह में चंदन सिंह चंपावत, अर्जुन सिंह काबावत, शिवदत्त आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी,कृष्ण कुमार, नरेन्द्र कुमार, महावीर सिंह मेड़तिया, हीराराम सोलंकी, प्रीतम सिंह राठौड़, भगवत सिंह, ओमप्रकाश ,परबत सिंह भाटी, गलबा राम गर्ग, राजेन्द्र गुर्जर, मुकन सिंह,अशोक कुमार, चम्पालाल, विजेश कुमार,मदन लाल सहित नगर परिषद के कार्मिकों की समारोह में मुख्य भूमिका रही।

Advertisement

Related posts

धर्ममय हुई चितलवाना नगरी : मंदिरों में विराजे ठाकुरजी, रामदेवजी व भगवानदासजी महाराज

ddtnews

तम्बाकू का सेवन जानलेवा है, आज ही छोड़ें- सीएमएचओ

ddtnews

पीर गंगानाथ महाराज सिरे मंदिर धाम पर चातुर्मास के लिए गाजो बाजो के साथ 9 जुलाई को करेंगे प्रस्थान, शोभायात्रा में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

ddtnews

सांसद पटेल ने आदर्श सोसायटी के निवेशकों की राशि लौटाने के लिए सहकारिता मंत्री से पोर्टल लॉन्च करने की मांग की

ddtnews

हत्या का प्रयास करने के आरोपी सरकारी शिक्षक को किया गिरफ्तार

ddtnews

पहले कांग्रेस में चमचागिरी पर हुई बहसबाजी, फिर डीआरओ पटेल बोले – जिसने काम किया है, उसे जरूर मौका मिलेगा

ddtnews

Leave a Comment