जालोर. जिले की सायला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमेंट भरने वाले टैंकर बलगर में भरा करीब 35 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है, जो अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
175 कट्टों में भरे थे डोडा
आरोपियों की ओर से सीमेंट के बहाने सीमेन्ट वाले टैंकर बलगर में कुल 175 प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त भरकर परिवहन कर रहे थे। अलग-अलग कट्टो में भरे डोडा पोस्त का भार 3542.450 किलोग्राम हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। सायला थानाधिकारी प्रदीप डांगा मय पुलिस जाब्ता व डीएसटी प्रभारी लालाराम मय जाब्ता द्वारा 16 जुलाई 2023 को रेवतडा में 22 चक्का सीमेन्ट टैंकर बलगर को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें अवैध डोडा पोस्त भरा पाया गया।
जिसे बरामद कर नारायणलाल पुत्र हेमराज निवासी अर्जुनपुरा व रतनलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी आम्बा बेरी ( अभयपुरा ) तहसील व जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कुल 175 प्लास्टिक के कट्टो में भरे हुए अलग-अलग कुल वजन 3542.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।