जालोर. चौधरी समाज के आराध्य राजाराम महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि के तहत जीवाणा में समाजबंधुओं द्वारा देवाणी कॉम्प्लेक्स में गुरुदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रवजलित कर व शिकारपुरा महंत दयारामजी महाराज के शुरू किए अभियान एक घर एक पौधा रोपण अभियान के तहत पौधरोपण कर गुरुदेव की आरती बोलकर पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए हड़मताराम लुम्बा की ढाणी ने राजाराम महाराज के बताए रास्ते पर चलने, बेटियों को पढ़ाने , उन्नत कृषि कार्य में ध्यान देने समाज में नैतिक कार्य करने जैसे उपदेशों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही।
महामंत्री सतराराम ने बताया कि गुरुदेव दयाराम महाराज द्वारा चलाये जा पौधरोपण अभियान को प्रत्येक घर तक पहुँचा कर पौधे लगवाने का कार्य करना जोर शोर से हमें करना है क्योंकि पर्यावरण बचाना हमारा कर्तव्य है । इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामाराम आकवा, भाजपा मंडल महामंत्री सतरा राम दुदवा, गेबाराम, केराराम, डॉ पी आर, गीगा राम दूदा राम ,रुपा राम,विकास पटेल आकवा, हँसमुख पटेल ,देवाराम टापरा सहित कई समाज बन्धु मौजूद थे।