जालोर.
आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शनिवार को अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के शुरुआत में नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत गुड़ कुम कुम व मोली बांध कर किया गया। संगठन महासचिव हरिशसिंह राव ने बताया कि वीरेंद्र जोशी ने नवनियुक्त पदाधिकारियो से आगामी विधानसभा चुनावों में अनुशासित व एकजुट होकर पार्टी को जिताने का आह्वान किया। जिसके लिये जोशी ने अपनी टीम के सदस्यों को अलग अलग ज़िम्मेदारी देते हुए गहलोत सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने व भाजपा के झूठ को उजागर कर उसे जनता के बीच बेनक़ाब करने की बात कही। इसी क्रम में पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मज़बूत करें।
आमसिंह परिहार ने 2023 के मिशन को सफल बनाने की बात कही। बैठक में बस्तिमल चौहान, सोनाराम मेघवाल, मिश्रीलाल चौधरी, सरोज चौधरी, मंशा चौधरी, मण्डल अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह राठौड़,पीरसिंह मालपुरा, युद्धवीर राठौड़, उपाध्यक्ष जवानाराम चौधरी, कैलाश वैष्णव, बाबूलाल भील, यूसुफ ख़ान, बाबूलाल रसियावास, पोकरमल, प्रदीप भट्ट, महासचिव खेतसिंह राजपुरोहित, प्रेमसिंह चौहान, भोमाराम प्रजापत, बाबुसिंह सेदरिया, सचिव जोगाराम राणा, तुलसाराम देवासी, नूरमोहम्मद, खसाराम चौधरी, लालाराम चौधरी, भीमसिंह राव, भरतसिंह मण्डला, मांगीलाल वाल्मीकि, टिकमाराम मीणा, गजेंद्रसिंह छिपरवाडा, प्रवक्ता कूपाराम मेघवाल, विक्रमसिंह पचानवा, भानुप्रताप पटेल, राजेश राजपुरोहित, आहोर नगर अध्यक्ष मगनाराम प्रजापत, अमराराम मेघवाल, हनीफ़ पठान, सीताराम मीणा, उदयराज, डूँगाराम गोदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।