जालोर.
शिवसेना (ठाकरे) पार्टी के जालोर जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने शनिवार को जालोर सांसद देवजी पटेल को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का हिस्सा तय करने के लिए सदन में निजी विधेयक पेश करने की मांग रखी है। शिवसेना जिला प्रमुख पुरोहित ने पत्र में लिखा कि कुछ दिनों पहले उनकी ओर से राज्य सरकार को निर्धारित मात्रा पर गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ने की मांग का पत्र लिखा था, उसी के सम्बंध में जोड़ते हुए शिवसेना ने मांग की है कि लोकसभा का मानसून सत्र जल्दी शुरू होने वाला है, लोकसभा में जालोर का जवाई बांध के पानी पर हिस्सा तय करने के लिए निजी विधेयक पेश करे, ताकि जालोरवासियों को हक मिल सके। साथ ही शिवसेना ने इस सम्बंध में जालोर जिले के पांचों विधायकों को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजकर राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र में विधेयक पेश करने की मांग रखी है। पुरोहित ने बताया कि जब पूरा भरने के बाद बांध के गेट खोले जाते है तब जालोर जिले का बड़ा तबका कई दिनों तक संकटों का सामना करने को मजबूर रहता है। इससे पहले भी कई बार ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुके है। लिहाजा, समय पर एक निर्धारित मात्रा में पानी की आवक होने के बाद पानी छोड़ने का प्रावधान तय करना चाहिए, ताकि नदी में धीमी गति से पानी का बहाव होने से यहां का जलस्तर भी सुधरेगा।