जालोर.
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर जालोर को पत्र लिखा है।जिसके जरिए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बारिश के बाद किसानों ने बुवाई किये हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल अभी तक शुरू नहीं किया है। इसके कारण किसानों को फसल बीमा करवाने का इंतजार है। हर बार प्रधानमंत्री फसल योजना का पोर्टल फसल बुवाई के साथ ही शुरू हो जाता था जिसके कारण फसल की बुवाई के साथ ही फसल बीमा शुरू हो जाता था । इस बार ऐसा नहीं होने से किसान अभी तक इंतजार कर रहे है। पोर्टल शुरू नहीं होने से किसानों में मायूसी नजर आ रही है।
साथ विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हाल ही में बिपरजॉय चक्रवातीय बारिश तथा उसके बाद हुई अत्यधिक बारिश के कारण क्षेत्र के हरजी, आलावा सी, चान्दराई, कंवला, भूती, वलदरा, रायथल, भंवरानी, आडवाडा, पांचौटा, पादरली तथा इनके अलावा कई गांवों में खेतों का कटाव हुआ है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही इन गांवों के कृषि कुए भी ढह गए है। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की खड़ी फसले भी खराब हुई है किसानों ने कपास, मूंग, बाजरा, ग्वार तथा अन्य खरीफ की फसलें बोई थी लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से उनकी फसले पूरी तरह से खराब हो गई है।
इस विषय को विधायक राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल शुरू करवाने को कहा जिससे किसानों को फायदा मिले एवम् साथ ही विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्र में जिन किसानों के खेतों का कटाव तथा जिनके कुए ढह गए है, उनका सर्वे करवाकर उनको उचित आर्थिक राहत दिलवाने की मांग रखी।