DDT News
आहोरजालोरराजनीति

फसल बीमा का पोर्टल शुरू करवाने एवं नुकसान का सर्वे करवाने के लिए आहोर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जालोर.

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर जालोर को पत्र लिखा है।जिसके जरिए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बारिश के बाद किसानों ने बुवाई किये हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल अभी तक शुरू नहीं किया है। इसके कारण किसानों को फसल बीमा करवाने का इंतजार है। हर बार प्रधानमंत्री फसल योजना का पोर्टल फसल बुवाई के साथ ही शुरू हो जाता था जिसके कारण फसल की बुवाई के साथ ही फसल बीमा शुरू हो जाता था । इस बार ऐसा नहीं होने से किसान अभी तक इंतजार कर रहे है। पोर्टल शुरू नहीं होने से किसानों में मायूसी नजर आ रही है।

Advertisement
विज्ञापन

साथ विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हाल ही में बिपरजॉय चक्रवातीय बारिश तथा उसके बाद हुई अत्यधिक बारिश के कारण क्षेत्र के हरजी, आलावा सी, चान्दराई, कंवला, भूती, वलदरा, रायथल, भंवरानी, आडवाडा, पांचौटा, पादरली तथा इनके अलावा कई गांवों में खेतों का कटाव हुआ है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही इन गांवों के कृषि कुए भी ढह गए है। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की खड़ी फसले भी खराब हुई है किसानों ने कपास, मूंग, बाजरा, ग्वार तथा अन्य खरीफ की फसलें बोई थी लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से उनकी फसले पूरी तरह से खराब हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस विषय को विधायक राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पोर्टल शुरू करवाने को कहा जिससे किसानों को फायदा मिले एवम् साथ ही विधायक राजपुरोहित ने क्षेत्र में जिन किसानों के खेतों का कटाव तथा जिनके कुए ढह गए है, उनका सर्वे करवाकर उनको उचित आर्थिक राहत दिलवाने की मांग रखी।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

Related posts

जालोर संसदीय क्षेत्र में 14.44 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

ddtnews

कहीं नेट की समस्या से राशन नहीं मिलता है तो कहीं दस वर्षों से बदहाल पड़ा है उप स्वास्थ्य केंद्र

ddtnews

Jalore news : जिला कलक्टर ने बीठन बांध का किया अवलोकन

ddtnews

जालोर जिले में 2 भाजपा, 2 कांग्रेस व 1 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित

ddtnews

सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ddtnews

किसी गांव में पेयजल समस्या है तो विभाग से टैंकरों की मांग रखें – जालोर विधायक गर्ग

ddtnews

Leave a Comment