जालोर. जवाई नदी से सुकड़ी नदी में पानी को डायवर्ट करने के लिए भैसवाड़ा, छिपरवाड़ा पर बना डायवर्जन गुरुवार को बंद कर दिया। जिससे आसपास के कई गांव जहां से यह नदी गुजरती है, उन लोगों मे आक्रोश है और शुक्रवार को प्रदर्शन करने व जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही है।
इधर, प्रशासन का तर्क है कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की संभावना के चलते सड़क को रिपेयर करने के लिए पानी रोका है। सड़क ठीक कर पुनः यथावत कर दिया जाएगा।
आपको बता दें इस वर्ष मानसून की बारिश शुरू से ही अच्छी हुई है कुछ दिनों पहले बिपरजोय तूफान आया और उसके बाद भारी बारिश हुई जिसके बाद जवाई नदी बहने लगी, जिससे सुकड़ी नदी में भी पानी डायवर्जन से अच्छे वेग से आया जिससे सुकड़ी नदी सरदार गढ़ खेड़ा बांध तक पानी पहुंचा, ऐसे में क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन सब डायवर्जन के गेट बंद करने से लोगों मे निराशा है।
कई सालों से सुकड़ी में आया पानी
दरअसल, भैसवाड़ा पर डायवर्जन व्यवस्थित नहीं होने से जवाई नदी में पानी आने के बावजूद सुकड़ी में पानी नहीं आता था, 2016-17 में भी जवाई नदी पूरे वेग के साथ करीब चार महीने तक बही, लेकिन सुकड़ी में पानी नहीं आया। ऐसे में इस बार पहले से ही जल संसाधन विभाग ने तैयारी अच्छी की थी, ऐसे में बारिश के बाद नदी में पानी आया तो सुकड़ी में भी पानी पहुँचा। सुकड़ी नदी में पानी आने से करीब 15 से 16 गांवों को सीधा फायदा पहुँचता है जबकि इन गांवों में जवाई नदी का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता और कुओं में जल स्तर नहीं बढ़ता।
इनका कहना….
डायवर्जन के गेट बंद किए है, इसको लेकर शुक्रवार को हम किसान ज्ञापन देंगे। सुकड़ी नदी से कई गांवों के किसानों को फायदा होता है कुदरत ने इस बार साथ दिया तो प्रशासन गेट बंद कर रहा है।
– महावीरसिंह, भारतीय किसान संघ
इस बार बारिश होने से किसानों को काफी फायदा होगा। और सुकड़ी नदी से कई गांवों के किसान प्रभावित होते हैं। ऐसे में प्रशासन को कोई सूचना देनी थी या सड़क ठीक करने के लिए कोई अल्टरनेट व्यवस्था करनी थी।
– छगनसिंह राजपुरोहित, विधायक आहोर
मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से डायवर्सन बंद किया है, सड़क रिपेयर कर पुनः सुचारू कर दिया जाएगा।
– शैलेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी आहोर