जालोर. नारणावास से जागनाथ महादेव जाने वाला 4 किलोमीटर सड़क मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे सावन महीने में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का सफर मुश्किल हो गया हैं। नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार वर्षा से जागनाथ महादेव मंदिर के निकट की 500 मीटर सड़क पूरी पानी के साथ बह गई हैं ऐसे में अब मन्दिर का सड़क मार्ग बंद होने से श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर तक पैदल चल कर मन्दिर तक जाना पड़ रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। जगह जगह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
एक किलोमीटर पैदल चलना बना मजबूरी
महंत महेंद्र भारती व नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि जागनाथ महादेव मन्दिर से निकलते ही पूरी की पूरी सड़क वर्षा के पानी के साथ बह गई हैं। जिससे सड़क का नामोनिशान ही मिट गया हैं। जगह जगह बड़े बड़े 3 से 6 फ़ीट खड्डे हो गये हैं जिससे अब सफर खतरे भरा हो गया हैं।
- नारणावास गांव से जागनाथ महादेव मंदिर तक 4 किलोमीटर सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं अब सफर खतरे में हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।
– जशोदा कंवर सरपंच नारणावास
- बुधवार को मैने मौके पर जाकर नारणावास से जागनाथ महादेव मन्दिर तक बना 4 किलोमीटर तक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। इस मार्ग को नया बनवाने के लिए जल्द करवाई करेंगे ताकि श्रद्धालुओं का सफर सुगम हो सके।
– गणपत विश्नोई , सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी जालोर