DDT News
जालोरराजनीति

जवाई बांध के गेट खोलकर किसानों को राहत प्रदान करे सरकार – सांसद पटेल

जालोर. जालोर सांसद देवजी पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर जवाई बांध में पानी की निरंतर आवक को देखते हुए एक निश्चित भराव क्षमता पर जवाई बांध के गेट खोलकर जवाई नदी को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया। सांसद पटेल ने पत्र में बताया कि मारवाड़ का अमृत सरोवर नाम से प्रख्यात जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में स्थित है। जो क्षेत्र में लोगों के पेयजल एवं किसानों के सिंचाई का मुख्य स्त्रोत है। इस वर्ष बिपरजाॅय चक्रवात के दौरान जून, 2023 में भारी बारिश से बांध में अच्छी मात्रा में पानी की आवक हुई है। सांसद पटेल ने कहा कि पूर्व में बांध की पूर्ण भराव क्षमता पर एक साथ जवाई नदी में पानी छोड़ा जाता था, जिससे क्षेत्र के किसानों को फायदा नही होने के बजाय एक साथ नदी में ज्यादा वेग के साथ पानी बहने से बहाव क्षेत्र के आस-पास कृषि उपजाऊ भूमि के कटाव सहित अन्य नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस बार बांध में पानी की अच्छी आवक होने से क्षेत्र में जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जा सकता है। जिससे नदी के प्रवाहित एरिया सहित आसपास के विस्तृत क्षेत्र में जल स्तर उपर उठेगा, किसानों के कुएं एवं बोरवेल रिचार्ज होंगे, जिससे किसान अच्छी पैदावार ले पायेंगे।

विज्ञापन

सांसद पटेल ने कहा कि संबंध में स्थानीय किसान प्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त समिति के माध्यम से यह तय किया जायें कि जवाई बांध की एक निश्चित भराव क्षमता (निर्धारित फीट) पर पानी नदी में छोड़ा जायें। जिससे बांध को नुकसान न हो, किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि को भी नुकसान न हो तथा नदी के आसपास के किसानों को भी नदी के पानी से फायदा हो सके।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Related posts

पांच लाख रुपए की नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार

ddtnews

गहलोत का बड़ा आरोप – भाजपा ने राजनीति करने के लिए कन्हैयालाल केस को एनआईए को दिया, रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं मुख्यमंत्री

ddtnews

ऑडियो वायरल : गुरु शिष्या से बोला- तुम्हारी सुंदरता ने मन मोह लिया है…, कौन है यह मारवाड़ का आशाराम!

ddtnews

धानसा की सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की

ddtnews

आरएसएस के विशाल द्विधारा पथ संचलन में 1500 से अधिक स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम

ddtnews

तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान जालोर के जिलाध्यक्ष

ddtnews

Leave a Comment