DDT News
अपराधजालोर

करड़ा में बीजेपी के कार्यालय में पुलिस ने ली डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत, थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

  • सिरोही की एसीबी टीम ने देर रात को की कार्रवाई
  • शराब बरामदगी मामले में अन्य को मुलजिम नहीं बनाने की एवज में डेढ़ लाख व गिरफ्तार आरोपी के साथ मारपीट नहीं करने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी

जालोर. सिरोही की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने सोमवार देर रात को कार्रवाई करते हुए जालोर जिले के करड़ा थानाधिकारी व एक हेड कांस्टेबल को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह राशि शराब परिवहन के सम्बंध में दर्ज एक मुकदमे में अन्य को आरोपी नहीं बनाने और गिरफ्तार आरोपी के साथ हवालात में मारपीट नहीं करने की एवज में मांगी थी। रिश्वत लेने की घटना करड़ा के भाजपा कार्यालय में हुई। थानाधिकारी का एक दिन पहले ही जोधपुर के लिए तबादला हुआ है, लेकिन अब रिश्वत के आरोपी में धरे गए।

सिरोही एसीबी के एएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जालोर के करड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 06 जुलाई 2023 को प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें शराब परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहन बिना नंबरी मैक्स पिक अप के मालिक मांगीलाल विश्नोई को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने एवं इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी दिनेश विश्नोई पुत्र आसूराम विश्नोई के साथ अनुसंधान के दौरान हवालात में कोई मारपीट नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगने का परिवाद एसीबी को मिला था। इस प्रकरण में करड़ा थानाधिकारी व अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह के कहेनुसार पहले उसके अधिनस्थ प्रतापाराम द्वारा मैक्स पिक अप गाडी मालिक मांगीलाल विश्नोई को मुलजिम नहीं बनाने की एवज में 10 जुलाई सुबह को परिवादी वलदरा (सिरोही) निवासी मनोहरसिंह चारण पुत्र खेतदान चरण से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की एंव उसी दौरान कुछ समय बाद इसी परिवादी से थानाधिकारी अमरसिंह स्वयं द्वारा हवालात में बंद आरोपी दिनेश विश्नोई के साथ मारपीट नहीं करने की एवज में अलग से 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, इस प्रकार दोनों आरोपितों द्वारा परिवादी से अलग-अलग कुल 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिस पर आरोपितों के विरुद्ध इसी दिन शाम को ट्रेप कार्यवाही की गई।

Advertisement
विज्ञापन
बीजेपी के कार्यालय में बैठकर ली रिश्वत

करड़ा में ही नीलकंठ महादेव होटल के पास स्थित बीजेपी कार्यालय में आरोपी हेड कांस्टेबल प्रतापाराम ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपए प्राप्त कर थानाधिकारी द्वारा मांगे गये 30 हजार रुपए भी थानाधिकारी द्वारा उसे ही लेने कहने पर परिवादी ने कन्फर्म कराने का कहा तो आरोपी हैड कॉन्स्टेबल ने परिवादी के सामने थानाधिकारी से वॉट्सऐप कॉल पर वार्ता की।परिवादी की भी अपने मोबाइल वॉट्सएप से वार्ता करवाई तो थानाधिकारी ने स्वयं द्वारा मांगे गए 30 हजार रुपए भी हैड कांस्टेबल प्रतापराम को देने हेतु परिवादी को कहा गया, जिस पर थानाधिकारी के लिए 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल व वाडा भाडवी (बागोड़ा) निवासी प्रतापाराम पुत्र मूलाराम को रंगे हाथों दस्तियाब किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
किराए के मकान से थानाधिकारी को भी पकड़ा

हेड कांस्टेबल को दस्तयाब करने के बाद चाणोद (तखतगढ़) निवासी हाल करड़ा थानाधिकारी अमरसिंह पुत्र अचलसिंह को भी कस्बा करड़ा में स्थित स्वयं के किराये के आवास से दस्तियाब किया गया। कार्यावाही दल में एसीबी ब्यूरो के निरीक्षक पदमपालसिंह भाटी, हेड कांस्टेबल मोहनराम, कांस्टेबल सोहनराम, अमरसिंह, रामकुमार सिंह, वचनाराम, रमेश, सुरेशदान, दीक्षा, गणेश आदि शामिल रहे।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

Related posts

स्वस्थ नारी चेतना अभियान : महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जाएगा जागरूक

ddtnews

CBSE 12 RESULT : जालोर केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान में हिमांशी व कला वर्ग में लक्षिता टॉपर

ddtnews

गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस ने आहोर में निकाली भारत जोड़ो सद्भावना यात्रा

ddtnews

कब्बड्डी महिला वर्ग में सामतीपुरा टीम ने फाइनल मैच जीत कर जालोर ब्लॉक विजेता बनी

ddtnews

किसानों के लिए सरकार की बड़ी खामी बनी परेशानी, न दाम मिल रहा न मुआवजा ??

ddtnews

आहोर से इतनी पैरवी के बाद भी पाराशर के विरुद्ध असंतोष कांग्रेस के लिए बना चिंताजनक

ddtnews

Leave a Comment