जालोर. जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र के बावतरा में रविवार को खेत में काम करते समय करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत के मामले में शिवसेना ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग रखी है। सांगाणा निवासी दोनों युवक महेन्द्र मेघवाल व समेराराम मेघवाल बावतरा में ठेकेदार के अधीन कार्य करते हुए एक खेत में तार खींच रहे थे, इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई। शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व के शिवेसना कार्यकर्ता सायला पहुंचे और प्रशासन से वार्ता की। प्रवक्ता नरपत मेघवाल ने बताया कि ये युवक परिवार का सहारा थे, उनकी मौत होने के कारण परिवार का जो सहारा था, वह टूट गया। इस कारण पीडित परिवार को मुआवजा हेतु जिला प्रशासन से मांग की व निष्पक्ष जांच की मांग की। मौके पर शिवसेना जोधपुर संभाग प्रमुख वरदसिंह वालेरा, शिवेसना जिला उपप्रमुख भोमाराम राणा, व शिवेसना जिला उपप्रमुख मांगीलाल सांथुआ, शिवेसना जिला प्रवक्ता नरपतराम मेघवाल, शिवसेना सायला तहसील प्रमुख छोगालाल राठौड, शिवसेना युवासेना उपप्रमुख भंवरलाल प्रजापत व अन्य सदस्य मौजूद थे।
बावतरा में करंट से दो युवकों की जान गई, शिवसेना ने मुआवजा दिलाने की रखी मांग
Advertisement