- रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालु पहुँचे सिरे मंदिर
जालोर। जिले भर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, रुद्राभिषेक किया वही प्रसाद का भोग लगाया। हालांकि सोमवार को सुबह सुबह बारिश भी बरस रही थी, फिर भी श्रद्धालु शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में उमड़े थे। शहर केभैरुनाथ अखाड़ा, सिरे मंदिर, लेटा स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सरूपुरा स्थित धुँधलेश्वर महादेव मंदिर, कैलाश धाम महादेव मंदिर सहित जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वही नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन पहले सोमवार को श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन की कामना की। ऐसराणा पर्वत एवं सुनहरे धोरों पर उगी विभिन्न प्रकार की झाड़ियां श्रद्धालुओं का मन मोह रही हैं। जिससे जागनाथ मन्दिर , धोरों एवं पहाड़ो का सौंदर्य भी बढ़ा है। सोमवार को श्रद्धालुओं महादेव के दर्शन अपने लिए खुशाल जीवन की कामना की । जागनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक , दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की एवं बिल्वपत्र , पुष्पों व फूलमालाओं से शिवलिंग को सजाया गया। श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के जयकारे भी लगाएं जिससे मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया । श्रद्धालुओं ने महंत महेन्द्र भारती व विष्णु भारती से आशीर्वाद लिया ।
महंत महेन्द्र भारती ने कहा की सावन महीने महादेव के दर्शन करने का विशेष महत्व हैं।नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि श्री जागनाथ महादेव के प्रति श्रद्धालुओं में भारी आस्था हैं इसी कारण सावन महीने में दूर दूर से श्री जागनाथ महादेव के दर्शनों को बड़ी संख्या के श्रद्धालु आते हैं।इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास रतन सिंह मोंक नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ,दलपत सिंह नारणावास ,केशा राम राजपुरोहित ,चक्रवर्ती सिंह नारणावास , अमित शर्मा , ऐलम सिंह नारणावास , हीर सिंह नारणावास , शम्भू सिंह धवला ,मनोहर सिंह , ईश्वर सिंह ,गजे सिंह धवला, खुशाल सिंह धवला , गंगा सिंह धवला, भरत राजपुरोहित, राजू चौहान आदि मौजूद थे।