जालोर. जालोर सांसद देवजी एम पटेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मत्रालय द्वारा (सीआरआइएफ) योजना के तहत संसदीय क्षेत्र में 131.36 करोड़ रुपए की लागत से करीब 110 किमी लम्बाई की सड़कों की स्वीकृति जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद ज्ञापति कर आभार जताया।
संसदीय क्षेत्र की विभिन्न सड़कें जो वर्तमान में जर्जर हालात में है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन के कई दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, उन सड़कों का सासंद पटेल कि अनुशंषा एवं निरंतर प्रयासों से केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मत्रालय ने केद्रीय सड़क और बुनियादी ढ़ाचा निधि योजना (सीआरआईएफ) के तहत चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण हेतु संसदीय की 110 किमी लम्बाई की 4 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की हैं।
सांसद पटेल ने बताया कि केद्रीय सड़क और बुनियादी ढ़ाचा निधि योजना के तहत चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य रेवदर जसवंतपुरा भीनमाल बागोडा रंगाला चोचवा फांटा किमी 65/0 से 115/0 (राजमार्ग 16A) 50.00 किमी व सुदृढिकरण, चौड़ाइकरण एवं सीमेंट कंकरीट पवमेंन्ट निर्माण साण्डेराव-मोकलसर सड़क किमी 37/0 से 47/0, 58/0 से 65/0 और 75/0 से 77/0 लम्बाई 19.00 किमी, एवं बी.टी. सड़क निर्माण ऐलाना से गोगामाड लम्बाई 13.00 किमी तथा सुदृढिकरण, चौडाईकरण कार्य उम्मेदपुर-हरजी- जावाल-जोयला-पोसालिया- शिवगंज -बेरा सड़क स्वीकृत लम्बाई 28.00 किमी का निर्माण कार्य किया जायेगा। साथ ही सांसद देवजी पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि इनके बनने से जिले में आवागमन और सुविधाजनक होगा।