- 4 ट्रेक्टर, 2 स्कोर्पियो वाहन, 2 बोलेरो पिकअप, 2 बोलेरो कैम्पर 1 क्रेटा कार, 4 मोटर साइकिल व 2 स्कूटी शामिल,
जालोर. जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस उसके घर दस्तयाब करने गई। आरोपी तो मिला नहीं, लेकिन पुलिस उसके घर से 17 वाहन उठा लाई है। पुलिस के अनुसार जब्त वाहनों के वास्तविक दस्तावेज नहीं मिले।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ / गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् एएसपी रामेश्वर लाल के सुपर विजन में भीनमाल डीएसपी हिम्मतसिंह एवं भीनमाल थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में 07 जुलाई 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना भीनमाल के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई (जाणी) निवासी चारणीयों की ढाणी, पुनासा पुलिस थाना भीनमाल अपने घर पुनासा होने की सूचना प्राप्त होने पर भारी पुलिस जाब्ता टीम के द्वारा वांछित भजनलाल के रुकने के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, मगर आरोपी अपने स्थान पर नहीं मिला, जिस पर भजनलाल के निवास स्थान व संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली गई तो कुल 17 वाहन खड़े मिले, उक्त वाहनों के संबंध में घर पर उपस्थित लोगों को कागजातों के बारे में पूछा गया तो किसी भी वाहन के कागजात नहीं होने से सभी 17 वाहनों को पुलिस टीम द्वारा धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया जाकर थाना भीनमाल में मालखाना में जमा करवाये गये। भजनलाल की तलाश जारी हैं, धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त सूदा वाहनों में 4 ट्रेक्टर, 2 स्कोर्पियों वाहन, 2 बोलेरो पिकअप, 2 बोलेरो कैम्पर 1 केटा कार, 4 मोटर साईकिल व 2 स्कूटी को पुलिस टीम द्वारा बरामद (डिटेन) किया गया है।