DDT News
खेलजालोर

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सोमवार 10 जुलाई को

  • राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में 92610 व शहरी ओलंपिक खेल में 29731 खिलाड़ी पंजीकृत

जालोर. जिले में 10 जुलाई से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जायेगा जिसको लेकर जिले में पूर्व तैयारियाँ जोरो पर चल रही है तथा खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैचों का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार जिले में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो व एथलेटिक्स खेलों की पूर्व तैयारियाँ के लिए अभ्यास मैच आयोजित किये जा रहे हैं। राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ही आमजन में जोश व उत्साह नजर आ रहा हैं।

Advertisement

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तहत पंजीकृत हुए 92610 खिलाडियों के लिए कुल 7967 टीमों का गठन किया गया है। चितलवाना ब्लॉक में पंजीकृत 13355 खिलाड़ियों के लिए 945, सांचौर में 10583 खिलाड़ियों के लिए 846, सायला में 10405 खिलाड़ियों के लिए 964, आहोर में 10228 खिलाड़ियों के लिए 888, रानीवाड़ा में 10754 खिलाड़ियों के लिए 892, जालोर में 9961 खिलाड़ियों के लिए 892, जसवंतपुरा में 8103 खिलाड़ियों के लिए 734, भीनमाल में 7621 खिलाड़ियों के लिए 724, बागोड़ा में 6202 खिलाड़ियों के लिए 532 तथा सरनाऊ में 6008 के लिए 550 टीमों का गठन किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत कबड्डी खेल में 29040, टेनिस बॉल क्रिकेट में 18050, खो-खो में 9598, वॉलीबॉल में 8992, फुटबॉल में 7435, शूटिंग बॉल में 3702 व रस्सा-कस्सी खेल में 15788 खिलाड़ी पंजीकृत हुए है।

विज्ञापन

इसी प्रकार जिले में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल के तहत पंजीकृत हुए 29731 खिलाडियों के लिए कुल 2783 टीमों का गठन किया गया है। चितलवाना नगर परिषद क्षेत्र में पंजीकृत 8560 खिलाड़ियों के लिए 904, भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में पंजीकृत 8099 खिलाड़ियों के लिए 948, सांचौर नगरपालिका क्षेत्र में 7540 खिलाड़ियों के लिए 275 एवं रानीवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 5533 खिलाड़ियों के लिए 656 टीमों का गठन किया गया है। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के तहत ं कबड्डी खेल में 5569, टेनिस बॉल क्रिकेट में 4892, खो-खो में 3471, वॉलीबॉल में 2068, एथलेटिक्स (100 मीटर) में 7131, फुटबॉल में 1506, बास्केटबॉल में 903, एथलेटिक्स (200 मीटर) में 2768 एवं एथलेटिक्स (400 मीटर) में 1423 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

Advertisement
विज्ञापन

Related posts

वाण में श्री सतीमाता की पुण्य तिथि पर पांच दिवसीय शत् चण्डी महायज्ञ महोत्सव आयोजित

ddtnews

जनसुनवाई में नारणावास पंचायत क्षेत्र की सुनी जन समस्याएं

ddtnews

जनादेश सरकार और भाजपा के खिलाफ – पायलट

ddtnews

जनाक्रोश महाघेराव की तैयारियों को लेकर सांचौर विधानसभा बैठक सम्पन्न

ddtnews

महंगाई राहत शिविरों में आमजन को मिल रही है मदद – चौधरी

ddtnews

न्यायिक अधिकारी – कर्मचारी एवं अभिभाषक संघ के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता

ddtnews

Leave a Comment