- प्रेम नगर कॉलोनी एवं आसपास के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बिना सूचना रास्ते बंद करने की थी शिकायत
जालोर. जालोर शहर में आत्मानंद समाधि धाम रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात को ओवरब्रिज ठेकेदार की ओर से मनमर्जी से बंद किए रास्तों को शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के दखल के बाद खुलवाया गया। प्रेमनगर कॉलोनी एवं आसपास के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक एंव जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रास्ते बंद करने से होने वाली परेशानियों की शिकायत की थी।

ज्ञापन में बताया कि आत्मानंदजी मंदिर के पास प्रेम नगर कॉलोनी एवं अन्य कॉलोनियों की बसावट है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का रहवास है तथा राजपुरोहित समाज एवं माली समाज के दो बड़े मंदिर भी है। इस रोड पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है, इसलिए मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया था तथा यहां के रहवासियों के लिए आवागमन के लिए राव कॉलोनी एवं रामदेव कॉलोनी से हो हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी जो सुचारु रुप से चल रही थी। लेकिन बीती रात यानि गुरुवार को करीब 8 बजे उक्त रास्ते राव कॉलोनी में जाने वाले तीनों रास्तों को बड़े बड़े पत्थर लगाकर बंद कर दिया गया। जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मोहल्लेवासी जिला कलेक्टर निशांत जैन से मिले, इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन से मिलने पहुंचे तथा ज्ञापन देकर अपनी व्यथा बताई। जिला पुलिस अधीक्षक सेन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल एवं पुलिस उप अधीक्षक रतन देवासी से बात की तथा बिना सूचना के रास्ते बंद करने के मामले को मौका निरीक्षण कर सुलझाने का निर्देश दिया। जिसके बाद मोहल्लेवासियों के साथ उप अधीक्षक देवासी, कोतवाली प्रभारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे तथा आवागमन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मोहल्लेवासियों की मांग को वाजिब बताते हुए ठेकेदार से बात कर शीघ्र रास्ते खुलवाने का आश्वासन दिया। दोपहर बाद ठेकेदार ने मनमर्जी से बंद किए रास्तों को आवागमन के लिए खोल दिया। इस दौरान एडवोकेट अश्विन राजपुरोहित, एडवोकेट उतम कुमार गेहलोत, एडवोकेट युद्धपालंिसह, एडवोकेट करणीदान चारण, अरविंदसिंह कुंआरडा, विवेकसिंह राजपुरोहित, सुरेश रावल, विक्रम सेन, देवेंद्र कुमार, गणपतसिंह, लालाराम समेत कई मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
