जालोर. बागरा के आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कम्प्यूटर लेब का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि किसी भी विद्यार्थी की सफलता के पीछे उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों का हाथ होता है। उन्होंने आज के युग को शिक्षा व कम्प्यूटर का युग बताया। उन्होंने कहा कि आज के युग में बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी है। इसके लिए विद्यालय को कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने वाली जिला समिति के साथ साथ विद्यालय में सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिया गये दान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने बताया कि आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर अन्य भामाशाहों को प्रेरित करें एवं बच्चे कम्प्यूटर ज्ञान प्राप्त कर माता- पिता का नाम रोशन करें एवं शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनें। उन्होंने वर्तमान में चल रही शिक्षा पद्धति कि तुलना करते हुए बताया कि आदर्श विद्या मंदिरों में दी जाने वाली शिक्षा भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत शिक्षा को राष्ट्र निर्माण में सहायक बताया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित आदर्श विद्या मंदिर बागरा के संरक्षक कैलाशचंद्र अग्रवाल, व्यवस्थापक नोपाराम सुथार, सह व्यवस्थापक लकमाराम देवासी, समिति सदस्य जेतसिंह राजपुरोहित, शिवलाल घांची, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमल सुथार, प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत ने भारत माता शिक्षा कि देवी सरस्वती कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जालोर पंचायत समिति के उपप्रधान प्रतिनिधि हनवंतसिह देवडा, बगसिंह राजपुरोहित,आदाराम लुकडा,जोरसिंह राजपुरोहित, अशोक कुमार जैन, रमेश कुमार सुथार, घेवरचंद भट्ट, रमेश कुमार राणा, जबरसिंह राजपुरोहित, तेजराज राजपुरोहित सहित आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद थीं ।

