जालोर. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सिरोही द्वारा भीनमाल में प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय कार्यालय ,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल व नगर पालिका भीनमाल के द्वारा कुल 2 क्विंटल 65 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता शंकर बिश्नोई के द्वारा कार्रवाई की गई। कार्यवाही के पश्चात सिंगल यूज प्लास्टिक रिटेलर्स और होलसेलर में हड़कंप मच गया। कार्यवाही में सफाई निरीक्षक संजय जोशी भी मौजूद रहे। यह कार्यवाही राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण , मंडल सिरोही के निर्देशन में आगे भी नगर पालिका द्वारा जारी रहेगी।
Advertisement