- बिशनगढ़ पुलिस ने चोरी की वारदात के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालोर. पिछले दिनों आए बिपरजोय तूफान का फायदा उठाकर बदमाशों ने बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की वारदात की। जानकारी के अनुसार वे पहले दिन में रेकी कर जानकारी जुटाते और रात में चोरी को अंजाम देते। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त एवं गोपनीय रूप से आसूचना संकलन कर देर रात अनावश्यक रूप से घूमने संदिग्ध युवाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई एवं उनकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई। इसी दौरान गठित टीमों द्वारा राजूराम पुत्र वेलाराम वाल्मीकि, कैलाश कुमार पुत्र वेलाराम भील, नारायणलाल पुत्र ओमाराम भील निवासीगण उम्मेदाबाद, सवाई पुत्र जगदीशराम देशांतरी जोशी निवासी मोरसिम हाल उम्मेदाबाद, विक्रम कुमार पुत्र हिम्मताराम नाई निवासी खेतलावास हाल उम्मेदाबाद, जगाराम पुत्र वचनाराम भील निवासी उम्मेदाबाद व श्रवण कुमार पुत्र पकाराम भील निवासी उम्मेदाबाद पर नजर रखकर इनको दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहन पूछताछ की गई तो उक्त आरोपियों द्वारा हल्का क्षेत्र में हुई करीबन एक दर्जन नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया। जिससे उक्त आरोपियों को थाना विशनगढ़ में दर्ज प्रकरण संख्या 45/2023 व 112/2023 में गिरफ्तार कर नकबजनी के दौरान चुराये गये माल को बरामद किया गया। आरोपियों से इन वारदातों के अलावा नकबजनी की अन्य वारदातों एवं उनके सहयोगियों के संम्बंध मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है, जिनसे अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।
तरीका वारदात
आरोपियों द्वारा दिन में मोटरसाईकल पर घूमकर रैकी कर सुने मकान के बारे मे पुर्ण जानकारी प्राप्त कर रात्री मे नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हैं आरोपियों द्वारा हाल ही में आये बिपरजॉय तुफान के दौरान मौका पाकर अधिकतर वारदातो को अंजाम दिया।