DDT News
जालोरराजनीति

करंट की चपेट से युवक की मौत के बाद दो मासूम बेटियों के नाम शिवसेना ने दिए दो लाख

जालोर. पिछले दिनों उम्मेदाबाद में संविदा पर एफआरटी में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसके दो मासूम बेटियां है। पीड़ित परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए शिवसेना ने दो लाख रुपये की मदद की है। शिवसेना (ठाकरे) के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि दोनों बेटियों के नाम एक-एक लाख रुपए की एफडी करवाई जाएगी। रूपराज ने बताया कि जालोर शिवसेना की ओर से रविवार को मृतक मगनाराम के पिता हीराराम मेघवाल को चेक दिया गया है। मगनाराम की अस्कमात मृत्यु होने पर उसके परिवार की दो नाबालिग बेटियों रोशनी व हेतल के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिवसेना जालोर दोनों बेटियों के नाम से उसके 18 वर्ष पूर्ण होने तक के आशय से दो लाख रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया है। जिसका चेक रविवार को परिवार को सौंपा। यह रकम 45 दिन के भीतर दोनों बेटियों के नाम प्रत्येक के 1 लाख रुपये. के हिसाब से एफ.डी. करने के लिए दोनों पुत्रियों के दादा हीराराम पुत्र गिगाराम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा उम्मेदाबाद के नाम से चेक प्रदान किया गया।

विज्ञापन

इसी दारौन शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला कोषाध्यक्ष हडमानाराम चौधरी, शिवसेना जिला प्रवक्ता नरपतराम मेघवाल, जिला आई.टी. संयोजक अमित कुमार ओरण, शिवसेना जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित व अन्य सदस्यों के साथ कई ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

विभागीय अधिकारी 100 दिवसीय कार्ययोजना की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

ddtnews

पर्यटन मानचित्र पर जिले को स्थापित करने में जालोर महोत्सव की महत्पूर्ण भूमिका-कलक्टर

ddtnews

अघोषित बिजली कटौती पर जालोर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ddtnews

स्वस्थ नारी चेतना अभियान : महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जाएगा जागरूक

ddtnews

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करें-जिला कलक्टर

ddtnews

Leave a Comment