जालोर. पिछले दिनों उम्मेदाबाद में संविदा पर एफआरटी में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसके दो मासूम बेटियां है। पीड़ित परिवार की आर्थिक हालात को देखते हुए शिवसेना ने दो लाख रुपये की मदद की है। शिवसेना (ठाकरे) के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि दोनों बेटियों के नाम एक-एक लाख रुपए की एफडी करवाई जाएगी। रूपराज ने बताया कि जालोर शिवसेना की ओर से रविवार को मृतक मगनाराम के पिता हीराराम मेघवाल को चेक दिया गया है। मगनाराम की अस्कमात मृत्यु होने पर उसके परिवार की दो नाबालिग बेटियों रोशनी व हेतल के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिवसेना जालोर दोनों बेटियों के नाम से उसके 18 वर्ष पूर्ण होने तक के आशय से दो लाख रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया है। जिसका चेक रविवार को परिवार को सौंपा। यह रकम 45 दिन के भीतर दोनों बेटियों के नाम प्रत्येक के 1 लाख रुपये. के हिसाब से एफ.डी. करने के लिए दोनों पुत्रियों के दादा हीराराम पुत्र गिगाराम के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा उम्मेदाबाद के नाम से चेक प्रदान किया गया।

इसी दारौन शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला कोषाध्यक्ष हडमानाराम चौधरी, शिवसेना जिला प्रवक्ता नरपतराम मेघवाल, जिला आई.टी. संयोजक अमित कुमार ओरण, शिवसेना जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित व अन्य सदस्यों के साथ कई ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे।