DDT News
जालोर

11 महीने पहले भरा डिमांड, डिस्कॉम बोल रहा कि कनेक्शन नहीं होगा क्योंकि, पड़ोसी रुकावट डाल रहा,

  • डिस्कॉम अधिकारियों ने किसान को नोटिस भेजकर पड़ोसियों द्वारा लाइन खड़ी करने में रुकावट डालना बताया,जबकि विद्युत सामग्री पहुंची ही नहीं

जालोर. जिले के रानीवाड़ा डिस्कॉम के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन को लेकर किसानों की सहायता नहीं की जा रही है।पड़ोसियों द्वारा कार्य में रुकावट डालने का बहाना बनाकर कार्य टाल दिया जा रहा है। बडग़ांव के निकटवर्ती वगतापुरा के एक किसान के साथ हुआ है। किसान वगतापुरा निवासी अदाराम पुत्र उखरडाराम चौधरी ने उनके कृषि कनेक्शन के लिए 5 अगस्त 2022 को डिंमाड राशि 25 हजार 600 जमा करवाई थी। हालांकि किसान ने डिमांड राशि जमा करवाने के बाद डिस्कॉम अधिकारियों ने उनको जल्दी कृषि कनेक्शन जोडऩे का आश्वान दिया था, लेकिन 11 माह गुजर जाने के बाद अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। जबकि डिस्कॉम के अधिकारियों ने जरूर किसान को एक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी लाइन खड़ी करने हेतु मौके पर पहुंचे तो पड़ोसियों द्वारा लाइन खड़ी करने में रुकावट डाली गई। जबकि असल बात तो यह है कि विद्युत सामग्री किसान के खेत तक पहुंची ही नहीं और न ही ठेकेदार व अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसान अदाराम ने बताया कि लाइन खड़ी नहीं करने देने का एक भी पड़ोसी का विरोध नहीं है, फिर भी डिस्कॉम के अधिकारी कार्यलय में बैठे बिना वजह नोटिस जारी कर बहाना बना रहे है। किसान उनके कृषि कनेक्शन हेतु डिस्कॉम के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिल रहा है।

विज्ञापन
ठेकेदार की मनमानी, उपलब्ध नहीं करवा रहे है विद्युत सामान

11 माह पहले डिंमाड राशि भरने के बावजूद कृषि कनेक्शन नहीं जोडऩे से परेशान किसान ने बताया कि ठेकेदार विद्युत सामान लेने के लिए मालवाड़ा बुला रहा है, जबकि यह विद्युत सामग्री ठेकेदार को लानी होती है। डिंमाड राशि जमा करवाने के दौरान किसान ने सामान परिवहन से लेकर लाइन खड़ी करने तक की राशि भी साथ में जमा करवा चुके है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण सामान उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

Advertisement
विज्ञापन

इनका कहना है…

मेरे दो कृषि कनेक्शन है उनकी डिमांड राशि 05 अगस्त 22 को जमा करवा दी थी, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। मैं डिस्कॉम के चक्कर लगा-लगा कर थक चुका हूं।

– अदाराम चौधरी, किसान वगतापुरा

Advertisement

Related posts

नारणावास क्षेत्र में बेमौसम वर्षा व रोगों से फसलें हुई बर्बाद, किसानों ने कलक्टर को दिया ज्ञापन

ddtnews

जालोर नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित

ddtnews

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जालोर में मनाई खुशियां

ddtnews

चौदह साल पुराने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, मंदिर में पुजारी बनकर छिपा था आरोपी

ddtnews

Leave a Comment