जालोर. भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी के जन्मदिन पर रविवार को नोसरा में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्री आदिनाथ फ़तेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालोर के तत्वावधान में विशाल नेत्र जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमित मोहन एवं डॉ ललित गुर्जर ने नेत्र जाँच की।
केम्प में नोसरा , दुदिया, खाम्बी, वेडिया , बावड़ी , सुगालिया जोधा , वारणी , नोसरा ढाणी , कोरोणा , आईपुरा , सांडन के लगभग 246 लोगों के नेत्र की जाँच की गई और दवाई वितरण की। 13 लोगों के नेत्र का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। नोसरा सरपंच लकमाराम देवासी ने बताया कि जन्मदिन के उपलक्ष्य में व्यर्थ फिलजूलखर्ची की बजाय इस तरह के परमार्थ के कार्यों का आयोजन होना चाहिए, जिससे समाज और राष्ट्र को एक नयी दिशा मिल सके और गरीब व् असहाय लोगों को इसका लाभ मिल सके। बलवीरसिंह ने कहा कि इस तरह जनहित के कार्यों में सभी को आगे आना चाहिए और इस तरह के परोपकार की भावना से किये गए परमार्थ के कार्यों से ही देश व समाज की उन्नति हो सकती हैं।
केम्प में ग्रामीणवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। सांवलाराम देवासी, अशोक राजपुरोहित , गोपालसिंह देवड़ा , प्रहलाद सिंह , भुवनेश्वरपाल सिंह , हर्षवर्धन सिंह , साबीर खान , अनवर खान एवं सभी ग्रामवासी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।