DDT News
कविता

कविताएं (सुकून से भरा है जहां / क्यों करते है वो ऐसा?)

सुकून से भरा है जहां

रितिका आर्य
कक्षा-12
चोरसौ, उत्तराखंड

Advertisement

सुकून से भरा है जहां
गांव है मेरा वहां
पहाड़ियों से ढ़का हुआ
हरियाली से है खिला हुआ
पहाड़ से डटे लोग रहते यहां
जड़ी बूटियों की खोज होती यहां
पहले से चलते आए जो रीति रिवाज
आज भी हैं उनमें प्रकाश
नदी झरनों की आती आवाज यहां
समस्त जीव जंतुओं का है निवास यहां
सुकून से भरा है जहां
गांव है मेरा वहां।।

चरखा फीचर
——————————————————————————

क्यों करते है वो ऐसा?

मनीषा छिम्पा
लूणकरणसर, राजस्थान

Advertisement

क्यों करते है वो ऐसा?
एक नहीं देते पैसा,
लाख बार रुलाते हैं,
काम सारा करवाते हैं,
मज़दूरी भी करवाते हैं,
मगर किसी चीज के लिए
पैसा एक नहीं देते हैं,
ये भी करो, वो भी करो,
बस पूरे दिन काम करो,
किस बात का अभिमान करते हैं,
मानवता को बदनाम करते हैं,
लड़की भी चाहती है जीवन में आगे बढ़ना,
फिर क्यों बोझ समझ कर फेंक देते हैं।।

चरखा फीचर
Advertisement

Related posts

आंगन की कलियां

ddtnews

जब लड़की पढ़ेगी

ddtnews

बूंद-बूंद पानी का

ddtnews

मैं खुद के लिए काफी हूं

ddtnews

Leave a Comment