जालोर. रोटरी क्लब आहोर की ओर से पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश देते हुए अनोखी पहल की। उन्होंने डॉक्टर दिवस और सीए दिवस पर शनिवार को तुलसी के पौधे वितरित किए। रोटरी क्लब आहोर द्वारा क्षेत्र के सभी डॉक्टर एवम सीए को तुलसी का पौधा वितरण कर स्वागत किया गया।
रोटरी क्लब आहोर के अध्यक्ष मोहन चौधरी ने बताया कि मानसून के सीजन में वैसे भी हमें पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण करना ही होता है। जिस प्रकार से एक चिकित्सक स्वास्थ्य में सुधार लाता है, ठीक उसी प्रकार तुलसी का पौधा भी अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। तुलसी के पौधे से ताजगी का अहसास होता है। इसी कारण डॉक्टर दिवस पर पर क्षेत्र के चिकित्सकों व चार्टेड अकाउंट्स को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब सचिव अनिल कुमार एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन धर्मेश सुथार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।