जालोर. जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने राजस्थान के पशुपालकों के दुग्ध मूल्य एवं बोनस में वृद्धि करने के बारे में चर्चा की। सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही के ग्रामीण क्षेत्र में लोग कृषि के साथ-साथ पशुपालन का कार्य करते है। उनका मुख्य व्यवसाय भी यही है, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण करते है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश पशुपालक बनास डेयरी गुजरात से जुड़े हुए है। वर्तमान में चारा एवं पशु आहार की दरों में वृद्धि हुई है, लेकिन डेयरी द्वारा दुग्ध की दरों में आनुपातिक वृद्धि नहीं हुई है। जिससे पशुपालकों में निराशा है, जबकि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि किसानों एवं पशुपालकों की आय दोगुनी कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायें।
सांसद पटेल ने आग्रह किया कि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति एवं वर्तमान महंगाई दर को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के पशुपालकों के दुग्ध मूल्य एवं बोनस में वृद्धि की जायें।