जालौर. जिले के उम्मेदाबाद में सोमवार शाम को डिस्कॉम कर्मियों की लापरवाही एक युवक की जान ले बैठी। दरअसल जानकारी के मुताबिक उम्मेदाबाद निवासी मंगनाराम मेघवाल पुत्र हीराराम मेघवल डिस्कॉम की एफआरटी टीम के साथ संविदा पर काम करता था, सोमवार शाम को उम्मेदाबाद में ही किसी सार्वजनिक कार्य के लिए फॉल्ट निकालने को लेकर उम्मेदाबाद के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता की मौजूदगी में मगनाराम को विद्युत पोल पर चढ़ने को कहा। जैसे ही मंगनाराम ने पोल पर चढ़कर तार को हाथ लगाया उसे करंट का झटका लगा वह गंभीर घायल होकर नीचे गिर गया। डिस्कॉम के अधिकारी उसके परिजनों को बिना बताए ही उपचार के लिए जालौर मुख्यालय की ओर ले दौड़ पड़े। जालौर अस्पताल से युवक के परिवार को सूचना देने पर परिवार को उनके बेटे की मौत की जानकारी मिली। जिसके बाद गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल हो गया। मंगलवार सुबह पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, भरत कुमार, भरत मेघवाल, इंदु परिहार, उम्मेदाबाद सरपंच सुनीता सरगरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह, बगताराम चौधरी समेत समाजबंधु डिस्कॉम के आगे मांगों को लेकर बैठ गए। उचित कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर समझाइश को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, जालोर एसडीएम दौलतराम, डीएसपी रतन देवासी, सायला थानाधिकारी प्रदीप डागा, मोहनलाल गर्ग, बाबूलाल समेत पुलिस के अधिकारी व डिस्कॉम के अधिकारी मौजूद रहे।
फोन कॉल पर लिए गए शटडाउन के कारण एक युवक की जान चली गई
Advertisement