DDT News
खेलजालोर

जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में विकास बने जिला चैम्पियन

जालोर. जिला शतरंज संघ जालोर एवं इमानुएल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। 5 चक्रों में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में प्रथम टेबल पर ध्रुव कुटल एवं विकास राव के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों की बाजी बराबर रही। दोनों ने कुल साढ़े चार – साढ़े चार (4.5 – 4.5) अंक प्राप्त किए परंतु बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विकास को विजेता घोषित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त कर ध्रुव कुटल उप विजेता बने।

तृतीय स्थान डॉ रामलाल खत्री ने प्राप्त किया, जबकि चौथे स्थान पर किशन आडवाणी रहे। प्रथम चार विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।अंडर 15 बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर भाविक गोयल प्रथम एवं कुणाल बडगुजर द्वितीय रहे। बालिका अंडर 15 वर्ग में काव्या ठाकुर एवं ऐश्वर्या भटनागर, अंडर-19 बालक वर्ग में विकास राव एवं कार्तिक मूंदडा, बालिका वर्ग में विशाखा गौड़ एवं विशाखा भटनागर प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे।

Advertisement
विज्ञापन

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम टांक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ पूनम टांक, शतरंज संघ जिलाध्यक्ष मेघाराम बेंधा, सचिव ज्योति स्वरूपरूप जोशी , प्रतियोगिता निदेशक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यवीर सिंह वाघेला ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समापन के अवसर पर फिडे आर्बिटर एवं प्रशिक्षक मनीष कुमार ठाकुर, उद्यमी विक्रम सिंह, रमेश कुमार ,किशन आडवाणी, जीपी बडगूजर, नियाज मोहम्मद, शतरंज से जुड़े शारीरिक शिक्षक भंवरलाल सुथार समेत अतिथि,खिलाड़ी एवं अभिभावक मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार ठाकुर एवं जीपी बडगुजर ने निभाई।

विज्ञापन

Advertisement

Related posts

केवल चुनावी साल में ही कार्य करने वाला संगठन नहीं है भाजपा – बोहरा

ddtnews

जालोर में किसानों ने किए सवाल तो किसान आयोग अध्यक्ष महादेवसिंह खंडेला बोले- राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर

ddtnews

20 लाख रुपए के साथ तीन गिरफ्तार, सड़क किनारे बैठकर शराब गटक रहे थे युवक, रुपयों का नहीं दे पाए जवाब

ddtnews

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालावत ने गोदन-बिशनगढ़ सड़क को लेकर मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

ddtnews

टीम इंडिया की लगातार दूसरी वर्ल्ड कप जीत, शेफाली-श्वेता ने खेली धमाकेदार पारी

Admin

जनता क्लिनिक के माध्यम से मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं- पुखराज पाराशर

ddtnews

Leave a Comment