DDT News
कविता

जब लड़की पढ़ेगी

लड़के को तो मिल जाती है उच्च शिक्षा,
लड़की को क्यों नहीं मिलती वही शिक्षा?
क्या सिर्फ इसलिए कि वो लड़की है?
वो कुछ नहीं कर सकती है?
इसी सोच ने समाज को तोड़ा है,
लड़की को शिक्षा पाने से रोका है,
क्यों बोल दिया जाता है?
जाना तो तुम्हें पराए घर है,
अरे ! उनकी भी तो एक दुनिया है,
कुछ करने की, अपनी मंजिल पाने की,
अपने सपनों को साकार करने की,
मत भूलो जब एक लड़की पढ़ती है,
समाज में शिक्षा की लौ जलती है,
मत रोको लड़की को पढ़ने से,
शिक्षा का हक़ उसको पाने से।।
तानिया
चोरसौ, उत्तराखंड

चरखा फीचर

Related posts

मैं खुद के लिए काफी हूं

ddtnews

कविताएं (सुकून से भरा है जहां / क्यों करते है वो ऐसा?)

ddtnews

बूंद-बूंद पानी का

ddtnews

आंगन की कलियां

ddtnews

Leave a Comment