जालोर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम राजस्थान सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में 26 जून,सोमवार सुबह 10.30 बजे प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारीगणो की बैठक विजय पेरेडाइज होटल महाविद्यालय के सामने जालोर में रखी गयी है।
जिला प्रवक्ता योगेंद्रसिंह कुम्पावत ने बताया कि राजस्थान सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ 26 जून को सुबह 10.30 बजे प्रमुख पदाधिकारीगणों की बैठक को सम्बोधित कर, दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस जालोर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सर्किट हाउस जालोर में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे।
कुम्पावत ने बताया कि बैठक में लोकसभा एवम विधानसभा 2018 प्रत्याशीगण,चेयरमैन/सदस्य विभिन्न बोर्ड निगम,पूर्व विधायकगण,पीसीसी सदस्यगण,ब्लॉक एवम मंडल अध्यक्षगण,पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान,नगरपालिका अध्यक्षगण,पूर्व प्रधान,पूर्व पालिका अध्यक्ष, अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ विभाग जिलाध्यक्ष गण मौजूद रहेंगे।