DDT News
जालोरबिपरजोय तूफान

राज्य सरकार द्वारा जिले में बाढ़ व अत्यधिक वर्षा से 11 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर आश्रितों के लिए 44 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृति जारी

  • प्रत्येक मृतक आश्रित के घर जाकर 4 लाख रुपयों की सहायता राशि का सौंपा चेक

जालोर. राज्य सरकार द्वारा जिले में चक्रवात के दौरान प्राकृतिक आपदा बाढ़ व अत्यधिक वर्षा से 11 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 44 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई है।

विज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 संवत् 2080 में जिले में आए चक्रवात के दौरान प्राकृतिक आपदा बाढ़ व अत्यधिक वर्षा के पानी में डूबने के कारण बागोड़ा तहसील के जेतू ग्राम निवासी विक्रम कुमार पुत्र जगमालाराम, भाद्राजून तहसील की वलदरा निवासी कल्पना कुमारी पुत्री मांगीलाल व सुनीता उर्फ सुष्मिता पुत्री मांगीलाल, आहोर तहसील के आहोर निवासी दलपत कुमार पुत्र प्रकाश कुमार व बाला निवासी मनोहरसिंह पुत्र नाथूसिंह राजपूत, जालोर तहसील की उम्मेदाबाद निवासी पार्वती पुत्री पारसमल व पूजा पुत्री कसनाराम, मुडी निवासी अर्जुनसिंह पुत्र विजयसिंह, पवन कंवर पुत्र अर्जुनसिंह व सोमा कंवर पुत्री अर्जुनसिंह की मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार भीनमाल तहसील के महावीर नगर भीनमाल निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र वचनसिंह की आकाशीय बिजली से मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि संबंधित तहसीलदारों की अनुशंषा सहित प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान से प्राप्त दिशा-निर्देशों व स्वीकृति के अनुसरण में मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विज्ञापन

राज्य सरकार द्वारा जारी स्वीकृति के उपरान्त जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मृतकों के घर जाकर उनके आश्रितों को 4 लाख रूपयों के चेक प्रदान किये गये। आश्रितों ने सहायता राशि मिलने पर राज्य सरकार का आभार जताया।

Advertisement

Related posts

बोकड़ा में धूमधाम से राघुदास महाराज की मूर्ति स्थापित की

ddtnews

जालोर में पीर शांतिनाथ महाराज की स्मृति में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय का हुआ भूमि पूजन, अत्याधुनिक सुविधायुक्त होगा विद्यालय

ddtnews

पाराशर के विरुद्ध पत्र लिखकर अनुशासनहीनता करना मंजू मेघवाल को पड़ा भारी, रामलाल की सेहत आड़े आई

ddtnews

उम्मेदपुर, डोडियाली, रायपुरिया में महंगाई राहत शिविर में वितरित किए गारंटी कार्ड

ddtnews

एनएच 68 : बीते एक साल में 35 दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मौत हुई, अब तो सुधारो मंत्रीजी

ddtnews

राज्य सरकार फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के लिए संवेदनशील – महेन्द्र चौधरी

ddtnews

Leave a Comment