जालोर. घटना 20 जून की है जब स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर मुख्यालय पर मौजूद थे और एक युवक शाम के समय आत्महत्या करने के प्रयास में विद्युत पोल पर चढ़ गया। दरअसल एक युवक नया बस स्टैंड स्थित एक बिजली के पोल पर चढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद भी वो नीचे उतरने को तैयार नहीं था ऐसे में पुलिस के लिए यह परेशान करने वाला था क्योंकि कही वो आत्महत्या नहीं करले। इधर जब राज्य के मुख्या ही स्वयं यहा हो तो पुलिस के यह और परेशानी भरा रहता है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सहायक उप निरीक्षक दीप सिंह डूडसी ने उस युवक को अपनी सूझबूझ से सुरक्षित नीचे उतारा।
आपको बता दें कि उप निरीक्षक दीप सिंह की तिलक द्वार से साफ़ाड़ा तिराहे तक मोबाइल ड्यूटी थी इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कोई युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया है इस पर दीपसिंह तुरंत वहा पहुँचे और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन जब वो नहीं उतरा तो दीपसिंह स्वयं पोल पर चढ़ गए, काफी समझाइश के बाद नीचे उतार मेडिकल जांच आदि करवाकर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस दरम्यान बिजली शुरू थी ऐसे में दीपसिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर युवक को ऊपर चढ़कर नीचे उतारा।