DDT News
जालोरबिपरजोय तूफानराजनीति

भाजपा और आरएसएस दंगे करवाती है, राजस्थान में भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को हम नहीं पनपने देंगे – मुख्यमंत्री गहलोत

जालोर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आरएसएस व भाजपा दंगे करवाती है, उन्होंने कहा की राजस्थान में भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे को हम नहीं पनपने देंगे, राजस्थान में सर्व धर्म का सम्मान है। उन्होंने कहा कि गोमाता को लेकर बीजेपी राजनीति करती है जबकि गायों की सेवा में हमेशा कांग्रेस आगे रही है, गहलोत ने कहा कि बीजेपी में तो कई ऐसे लोग भी हैं जो राम मंदिर के लिए हिंदू बन गए हैं, जबकि ओरिजिनल में हिंदू है ही नहीं, उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है।

जालोर सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

देश में एकमात्र राजस्थान राज्य है जहां शांति और अहिंसा का विभाग बन गया है। गहलोत ने कहा कि आज देश संकट के अंदर है, संविधान की धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में है। आरएसएस व भाजपा के लोगों को भी आलोचना बर्दाश्त करना सीखनी चाहिए, आलोचना आभूषण है। विपक्ष नहीं होगा तो पक्ष कहाँ होगा, आलोचना सुनने का माद्या होना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश हित की बात करते हो तो आलोचना वाले आर्टिकल पढ़ना शुरू कर दो। गहलोत ने कहा कि हम पब्लिक प्रोपर्टी है, जनता के ट्रस्टी है, हमें सुनना पड़ेगा। अहिंसा स्थापित करने, महंगाई को कम करने को लेकर हमने बजट पेश किया है। उसी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisement
नाराज होकर लौटे सांसद को रात को सीएम ने किया कॉल

सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने आए सांसद देवजी पटेल से मुख्यमंत्री नहीं मिले, तीन घण्टे इंतजार करने के बाद सांसद लौट गए और मीडिया के सामने सांसद ने सरकार को फेलियर बताया। मुख्यमंत्री को इस बात का पता चलते ही उन्होंने रात को सम्बोधन कार्यक्रम के बाद सांसद पटेल को कॉल लगाया और बोले कि उनकी कमर में दर्द होने के कारण वे रेस्ट में थे, उनको और इंतजार करना चाहिए था। यह बात गहलोत ने मीडिया के सामने भी कही। मध्यरात्रि को भी मुख्यमंत्री की बीपी असंतुलित होने पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की थी।

विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन में जिला प्रशासन की तारीफ की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिपरजॉय तूफान से आई आपदा में प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर निशान्त जैन, एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, एसपी मोनिका सेन समेत अधिकारियों के बेहतर प्रबंधन के कारण अधिक नुकसान से बचाव हो पाया है।

Advertisement

इससे पहले गहलोत ने अधिकारियों की बैठक ली। बाद में कार्यकर्ताओं से ज्ञापन प्राप्त किये। इस दौरान आपदा मंत्री गोविंद मेघवाल, सुखराम विश्नोई, पुखराज पाराशर, डॉ समरजीत सिंह, रतन देवासी, सवाराम पटेल, मंजू मेघवाल, हीरालाल विश्नोई, जगदीश चौधरी, उमसिंह, भंवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार, शोभा सुंदेशा, योगेंद्रसिंह कुम्पावत, डॉ रमेश देवासी, भोमाराम मेघवाल, जुल्फिकार अली, भरतकुमार सराधना, डॉ भरत कुमार, सरोज चौधरी, खीमाराम चौधरी, कृष्ण कुमार मेघवाल, लक्ष्मण सांखला, बसन्त सुथार, सुष्मिता गर्ग समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विज्ञापन

Advertisement

Related posts

राज्य सरकार जालोर में बनाएगी मेडिकल कॉलेज, आहोर को नगरपालिका बनाया और भीनमाल में बैठेंग एडीएम

ddtnews

जालोर में तेजा दशमी पर जाट प्रतिभाओं का किया सम्मान, सम्मेलन में समाज विकास पर हुई चर्चा

ddtnews

आईपीएस श्यामसिंह ने 28 महीने में दूसरी बार जालोर एसपी का पदभार सम्भाला

ddtnews

आहोर विधायक ने किसानों के लिए कलेक्टर से की यह बड़ी मांग, बोले नहीं तो किसानों के सामने संकट की स्थिति

ddtnews

राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम का सफल डिकॉय ऑपरेशन — गुजरात के बनासकांठा में भ्रूण लिंग परीक्षण कराते सांकड़ के संविदाकर्मी जीएनएम को पकड़ा

ddtnews

जलयात्रा के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ 

ddtnews

Leave a Comment