- ईंटो का कमरा बनाकर खेत में रह रहा था परिवार, बिपरजॉय तूफान के दौरान सो रहे तीनों पर गिर गई ईंटो की दीवार
जालोर. चक्रवती तूफान बिजरपोय के दौरान एक खेत मे बने ईंटो के कमरे के धसने से तीन जनों की दबने से मौत हो गई। मंगलवार रात को सूचना पर पुलिस ने तीनों के शव बरामद किए। जालोर वृत्ताधिकारी रतना राम देवासी ने बताया कि बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मूडी निवासी अर्जुनसिंह का परिवार लम्बे समय से खेत में निवास करता था। ईंटो का एक कमरा बनाया हुआ था। बिजरपोय तूफान के दौरान तीनों कमरे के अंदर सो रहे थे। तेज हवा व बारिश के दौरान कमरे की दीवार तीनों पर गिर गई। जिससे तीनों की दबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई थी।

मंगलवार को बाढ़ से पीड़ितों का सर्वे चल रहा था, इस दौरान किसी चरवाहे ने सूचना दी कि खेत मे एक कमरे के मलबे में कोई दबा हुआ पड़ा है। जिस पर बिशनगढ़ थानाधिकारी बाबूलाल समेत टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद वृत्ताधिकारी रतन देवासी भी मौके पर पहुंचे। रात में मलबे की खुदाई की तो मूडी निवासी अर्जुनसिंह राजपूत, उनकी पत्नी व उनकी बेटी का मलबे में दबा शव मिला है। बदबूदार स्थिति में बड़ी मशक्कत करते हुए मध्यरात्रि को शव निकाले जा सके। परिवार के साथ उनका बेटा भी रहता था, लेकिन वो मिला नहीं।
