DDT News
कविताशिक्षा

आंगन की कलियां

दीक्षा बोरा गरुड़, उत्तराखंड

आंगन की कलियां

चाहे फूलों से कितनी भी महक क्यों न आती हो,
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
बेटी खुद को दिया वो तोहफा है,
जो सौभाग्य से पैदा होती है,
जो मां की परछाई और पिता का ख्वाब होती है,
खिलती हुई कलियाँ है बेटियां,
जो जिंदगी की असली महक होती है,
मां बाप के आह पर रोती है,
इस दुनिया में सबसे प्यारी एक बेटी होती है।।

Advertisement

चरखा फीचर

संगीता कक्षा-12 कपकोट, उत्तराखंड

आंगन प्यारा

Advertisement

आंगन हमारा सबसे प्यारा,
खूब खेले और मस्ती करें,
छोटे बच्चे नन्हे मुन्ने,
आओ सब खेले खेल,
आंगन हमारा सबसे प्यारा,
मस्ती में है सब प्यारे,
आओ कुछ खेल खेले,
हंसती प्यारी बच्ची छोटी,
आंगन में खूब खिलखिलाती,
आंगन हमारा सबसे प्यारा,
खूब खेले खूब लड़ें,
आओ हम भी मस्ती करें,
आंगन हमारा सबसे प्यारा।।

चरखा फीचर

Advertisement
शुभांगनी सूर्यवंशी केकड़ी, राजस्थान

डिजिटल उड़ान

तकनीकी युग पर लोगों की सोच पुरानी,
कहते हैं महिला मशीनों से डरती है,
क्योंकि वह जानकार नहीं, समझदार नहीं

Advertisement

मशीनरी दुकानों पर भी पुरुषों का राज है,
महिलाओं का दिमाग घुटनों में है,
इस कहावत पर करते वो नाज हैं,

शरीर के साथ -साथ मशीन की भी संरचना,
जेंडर में बांट दी गई है आज,
महिला स्कूटी वाहिका और पुरुषों की मोटर कार,

Advertisement

बदलाव के वाद-विवाद होते रहते है हर बार,
समानता से अधिक समता की जरूरत है,
पता नहीं कब समझेगा ये समाज,
 
डरती नहीं मैं बिजली की तारों से,
तकनीकी शिक्षा दें रहीं है मेरा साथ,
निडरता से चलाती हूं कंप्यूटर हो या हवाई जहाज,
 
समुद्र की गहराइयों सी जानकारी है मेरी,
विचार मेरे छूते आसमान,
बांध नहीं पाएगा अब कोई बंधन मुझको,
 
उड़ जाऊंगी हर पिंजरा तोड़ कर,
डिजिटल पंख है मेरे पास
डिजिटल उड़ान है मेरे पास।

चरखा फीचर

Advertisement

Related posts

होम ट्यूशन में भी सुरक्षित नहीं लड़कियां

ddtnews

सीनेट सदस्य डॉ. विपुल चौधरी द्वारा सुझाव दिया गया है कि एमबीबीएस सिद्धांत परीक्षा में एमसीक्यू सत्र ओएमआर सीटों के माध्यम से आयोजित किए जाने चाहिए

ddtnews

जब लड़की पढ़ेगी

ddtnews

डिजिटल दुनिया में पिछड़ती किशोरियां

ddtnews

बुनियादी ढांचा है, मगर सुविधा नहीं ✍️ पूजा गोस्वामी (11वीं की छात्रा)

ddtnews

राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक हितों के साथ शिक्षा पर किया मंथन

ddtnews

Leave a Comment