बागरा. कस्बे के गांधी चौक, विश्वकर्मा मंदिर गली, ट्रांसपोट गली में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। विपरजोय तूफान को गए दो दिन गुजर जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति ठप चल रही है। दरअसल चक्रवाती तूफान की चपेट में आने के कारण बस स्टैंड स्थित हेल्थ केयर हॉस्पिटल के निकट का एक विद्युत पोल झुक गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है। बहरहाल, देर दुरस्त ही विभाग के कार्मिक पोल के मरमत कार्य में जुटे हैं। साथ ही, बिजली सेवा बाधित होने से संचार यंत्र डिस्चार्ज होने के कारण लोगों का संसार से संपर्क टूट गया है। बरसात के बाद उमस ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है।
Advertisement