DDT News
जालोरबिपरजोय तूफानमौसम

चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ के असर में दिनभर छाए रहे बाद, अंतराल में होती रही हल्की बारिश

  • तूफान के प्रभाव के चलते पूरे जिले में अगले 48 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी
  • 16 से 18 जून तक विद्यालयों में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाँ पूर्णतः बंद रहेगी

जालोर. बिपरजोय तूफान के असर के कारण शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, अंतराल में कुछ हल्की बारिश भी होती रही। जिससे मौसम में ठंडक बनी रही। इधर, जिला कलक्टर निशान्त जैन ने अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर आमजन से सुरक्षित व सतर्क रहने की अपील की है।

जालोर. बिपरजोय तूफान के असर के कारण शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे,

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात को तूफान जालोर जिले में प्रवेश करेगा एवं पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। तूफान के प्रभाव के चलते पूरे जिले में अगले 48 घंटे में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

Advertisement

जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, होमगार्ड टीमों को अलर्ट रहते हुए पूरी मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आमजन से विशेष अनुरोध किया है कि तूफान के दौरान तब तक घरों में रहें, जब तक बारिश का प्रभाव समाप्त न हो। बड़े पेड़ों, कच्चे मकानों व जर्जर भवनों के नीचे शरण न लें तथा बिजली के खंभों से दूर रहे। सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें तथा अपने मोबाइल की बैटरी पूरी तरह चार्ज रखें तथा संकट की स्थिति में अपने निकट सरकारी कर्मचारी यथा- ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीट कांस्टेबल, सरपंच आदि से सम्पर्क कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। उन्होंने आमजन से सावधानी बरतने व सुरक्षित रहने की आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं बचाव व राहत कार्यों की तैयारियों के संबंध में ली बैठक जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शुक्रवार को भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर क्षेत्रों का दौरा किया तथा चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर बचाव व राहत कार्यों की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजाम व तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को आपदा व बचाव राहत के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भारी बारिश के दौरान निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति होने पर आमजन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही उन्हें भोजन व पेयजल इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement
जालोर. बिपरजोय तूफान के असर के कारण शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम के नंबरों पर सम्पर्क करें तथा एसडीआएफ, पुलिस व होमगार्ड सहित संबंधित विभागों का सहयोग लेकर आपदा व बचाव कार्य संपादित करें। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ईओ, डिस्कॉम सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने तथा किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किए जाने को लेकर निर्देशित किया है।

उन्होंने अधिकारियों से लगातार सघन फीडबैक लेते रहने, वाहनों में आवश्यक उपकरण यथा-टॉर्च व रस्सी इत्यादि साथ रखने तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था व राहत बचाव कार्यों को समय पर सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए है। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने आपदा के दौरान पुलिस द्वारा की गई पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि बचाव व राहत कार्यों के दौरान पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस व होमागार्ड्स के माध्यम से आमजन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाकर उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।

Advertisement
सीईओ ने सायला में आपदा व बचाव राहत कार्यों के संबंध में ली बैठक

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने शुक्रवार को सायला में चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर सायला ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बचाव व राहत कार्य करने की बात कही। उन्होंने बचाव व राहत कार्यों की व्यवस्थाआें व तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवाश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति में वहां के निवासियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की बात कही।

अधिकारियों व एसडीआरएफ टीम ने तालाब, नदी-नालों व बांधां का किया अवलोकन

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने खेतलाजी तालाब बागोड़ा का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षात्मक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, तहसीलदार पारसमल राठौड़ व विकास अधिकारी दिनेश गहलोत ने सुमेरगढ़ खेड़ा बांध का अवलोकन कर आवश्यक इंतजाम देखें तथा अवरोध हटाए गए। एसडीआरएफ की टीम ने वणधर में रूपसी नदी का अवलोकन कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया।

Advertisement
विज्ञापन
लोगों व मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया

जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’’ को लेकर निचले स्थानों व कच्ची बस्तियों पर रहे रहे लोगों व मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। देच्छू में खनन मजदूरों को विद्यालय में शिफ्ट कर उन्हें पेयजल व भाजन आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा रेलवे क्रॉसिंग आहोर रोड व रतनपुरा रोड व सामतीपुरा रोड पर निवास कर रहे लोगों को तूफान की जानकारी देते हुए उनको नगर परिषद जालोर द्वारा बनाये गये आश्रम स्थलों पर रुकने के लिए समझाइश की गई।

प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए की समझाइश

प्रशासन द्वारा कच्ची बस्तियों व निचले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की समझाईश कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

Advertisement
आपात स्थिति में आमजन इनसे करें सम्पर्क

किसी भी आपात स्थिति में फंसने पर आमजन स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, पुलिस विभाग के कांस्टेबल सहित स्थानीय सरकारी कार्मिकों से सम्पर्क कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें।

16 से 18 जून तक विद्यालयों में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाँ पूर्णतः बंद रहेगी

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार एवं मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय, जवाहर नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय में 16, 17 व 18 जून, 2023 को शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाँ पूर्णतः बंद रहेगी।

Advertisement
विज्ञापन
नियंत्रण कक्षों की सूचना

जिले में बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव राहत कार्य के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व विभिन्न विभागीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है जिन पर आमजन सूचना प्राप्त करने के साथ ही अपनी समस्या बता सकेंगे।

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष

Advertisement

नंबर 02973-222216

ब्लॉक स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष

Advertisement

आहोर-9649451058

भीनमाल-02969-220144

Advertisement

जसवंतपुरा-7426970590

सायला-02977-272070 व 9413062612

Advertisement

बागोड़ा- 9256261495 व 9982349038

रानीवाड़ा-02990-232067

Advertisement

सांचौर-02979-283280 व 9828745355

चितलवाना- 02979-286287

Advertisement

जल संसाधन विभाग

बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222249 व 9413852378

Advertisement

विद्युत विभाग

जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222535, जालोर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9251646128 व 9251646129, सायला खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646130 व 9251646131, भीनमाल खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646132 व 9251646133, रानीवाडा खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646135, सांचौर खंड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नंबर 9251646136 व 9251646137 है तथा टोल फ्री नम्बर 18001806045, जालोर खंड के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359485, खंड भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता के नम्बर 9413359495 व 9413373048, खंड सांचौर के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9413359487, खंड रानीवाडा के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414374784, सायला खंड के अधिशाषी अभियन्ता का नम्बर 9414674797

Advertisement

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222272, खण्ड भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220120 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283624

Advertisement

पुलिस विभाग

कंट्रोल रूम नंबर 100 व 02973-224031

Advertisement

चिकित्सा विभाग

नियंत्रण कक्ष नम्बर 02973-222246 व 02973-294455 (जिला अस्पताल जालोर),

Advertisement

नगर परिषद जालोर

नियंत्रण कक्ष नंबर 02973-222270

Advertisement

नगरपालिका भीनमाल

नियंत्रण कक्ष नंबर 02969-220003

Advertisement

नगरपालिका सांचौर

नियंत्रण कक्ष नंबर 02979-283280 व 9828745355

Advertisement

नगरपालिका रानीवाड़ा

नियंत्रण कक्ष नंबर 9610511051

Advertisement

सार्वजनिक निर्माण विभाग

जालोर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 9414325353, भीनमाल खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 8135037660 व सांचौर खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7062172929

Advertisement

वन विभाग

खण्ड जालोर नियंत्रण कक्ष नंबर 9549414846, जसवंतपुरा खण्ड नियंत्रण कक्ष नंबर 7425008320, भीनमाल नियंत्रण कक्ष नंबर 9636286941, रानीवाड़ा नियंत्रण कक्ष नंबर 7742922929

Advertisement

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने जालोर और आहोर के गांवों में किया जनसंपर्क

ddtnews

कलक्टर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज गोदन व पुलिस थाना आहोर का किया निरीक्षण

ddtnews

जालोर में दलाल (पत्रकार प्राईवेट व्यक्ति) 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

डरावनी तस्वीर : पेट चीरने में प्राइवेट अस्पताल भारी, भीनमाल में आठवीं तो सांचौर में प्रसव कराने वाली हर छठी महिला का कर देते है ऑपरेशन

ddtnews

तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित सम्पति होगी सीज, कोरा में हुई पहली कार्रवाई

ddtnews

पिता गहलोत की राह पर पुत्र वैभव- जालोर में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बोले- मैं थांसु दूर नहीं, 5 साल मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और 29 को जीतेंगे

ddtnews

Leave a Comment