जालोर. बिपरजोय तूफान को लेकर जालौर जिला रेड अलर्ट पर है, यहां जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। आमजन की सुरक्षा को लेकर मुनादी करवाई गई है। जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने गुरुवार को जिले में दौरा कर व्यवस्थाएं जांची। विभिन्न उपखंड मुख्यालय पर संसाधनों की व्यवस्था की गई है। गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घण्टों में जालौर जिले के चितलवाना ब्लॉक को छोड़कर बाकी सब जगह हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई है।चितलवाना में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि भीनमाल में 10 एमएम, सांचौर में 20 एमएम, रानीवाड़ा में 16 एमएम, बागोड़ा में 14 एमएम, आहोर में 1 एमएम, जालोर, सायला व जसवंतपुरा में जीरो एमएम बारिश दर्ज की गई। चक्रवाती तूफान को लेकर पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया हुआ है। आज शाम को चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है। जिले के सांचौर इलाके में सुबह से ही बूंदाबांदी व हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी दो दिनों में प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है। वही सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जवाई बांध का गेज 28.80 फीट दर्ज किया हुआ है।

