बागरा. कस्बे के पुलिस थाना परिसर में बुधवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय संकट से बचाव के उपायों को लेकर थानाधिकारी मोहन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अन्य राज्यों में खतरे को लेकर आपदा प्रबंधन से संबंधित विचार-विमर्श किया गया। साथ ही थानाधिकारी द्वारा तूफान के खतरे को रोकने के लिए आवश्यक सामग्री, सीढ़ी, टेक्टर, टायर, रस्सा आदि की व्यवस्था करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान थानाधिकारी ने कहा कि आपात स्थिति को देखते हुए कस्बेवासी तूफान के समय घर से बाहर नहीं जाएं एवं जरूरत की चीजों को पहले से अपने पास रखें। बिपरजॉय तूफान के खतरे को लेकर खतरे वाले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने स्कूलों में ठहराने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में बिजली व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान सरपंच सत्यप्रकाश, उपप्रधान प्रतिनिधि हनवंत सिंह देवड़ा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग शैलेंद्र यादव, पटवारी मंजू चैधरी, हाजी कालू खा, शंकर अग्रवाल, चाँद खा, खीम सिंह, आशाराम सुथार, जवानमल सुथार, संपत भाई सुथार सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी व सीएलजी सदस्यगण मौजूद थे।
बागरा में बिपरजॉय तूफान को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित
Advertisement