जालोर. रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले जिस युवक ने खुद के साथ लूट की घटना बताई थी, पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया है। इस घटना का साजिशकर्ता स्वयं युवक ही था। रानीवाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह के मुताबिक 13 जून को पुलिस थाना रानीवाड़ा पर ईतला मिली कि सरहद बड़गांव में पुलिये के पास एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर जाते हुए को रोककर दो मोटरसाइकिलों पर आये चार बदमाश व्यक्तियों ने बैग में रखे 2 लाख 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये है।
इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के घटना स्थल पर पहुंच घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। वृत्ताधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित बगतापुरा (बड़गांव) निवासी गौतम कुमार पुत्र गमनाराम चौधरी ने पूछताछ एवं रिपोर्ट में बताया कि समय करीब 8 पीएम के लगभग मोटरसाइकिल पर रानीवाडा से वगतापुरा घर जाते समय बडगांव रोड पर पुलिये के पास दो मोटरसाइकिलों पर आये चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैग में रखे 2 लाख 80 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर लूट का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए एएसपी सांचौर दशरथसिंह एवं वृत्ताधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सवाईसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात लुटेरों के सम्बंध में नाकाबंदी करवायी जाकर तलाश प्रारम्भ की गई।
इस सम्बंध में पीड़ित गौतम कुमार से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो पता चला कि गौतम कुमार अपने मोबाइल पर आने वाले फ्रॉड कॉल को रिसीव करने लगा, जिस पर फ्रॉड कॉल कर्ता अज्ञात महिला ने गौतम का अश्लील विडियो बनाया। इस वीडियो को गौतम के मोबाइल पर भेज कर उससे रुपयों की मांग करने लगी, जिस पर गौतम ने वीडियो वायरल करने के डर से करीबन 1 लाख रुपए की राशि फ्रॉडकॉलकर्ता अज्ञात महिला द्वारा भेजे लिंक पर रुपए जमा करवाये गये तथा उक्त रुपयों के सम्बंध में घरवालों द्वारा पूछने की आशंका को देखते हुए गौतम ने अपने साथ लूट होने की झूठी कहानी रच दी।